अगर आप भी रखते हैं Iphone तो आपको ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानिए कितने देने होंगे पैसे

एलोन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है और अब वो प्लेटफॉर्म में बदलाव से जुड़े कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं. अब हाल ही में उन्होंने आईफोन यूजर्स से ज्यादा पैसे लेने का फैसला किया है.

Twitter Blue Tick
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

कुछ समय पहले Twitter ने ब्लू टिक और अन्य सेवाओं को लेकर ऐप पर कई सारे बदलाव किए थे. ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सेवा Twitter ब्लू के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स और ब्लू वेरिफिकेशन बैज मिलता है. फिर खबर आई कि अब ब्लू बैज के लिए लोगों को पैसे चुकाने होंगे. अब खबर है कि ब्लू बैज लेना iPhone यूजर्स के लिए अन्य लोगों से महंगा हो सकता है. एलन मस्क आईफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत ज्यादा रखने पर विचार कर रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आईफोन यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

देने होंगे 900 रुपये
Twitter Inc. अपनी Twitter Blue सदस्यता की लागत 11 डॉलर (करीब 900 रुपये) तक बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसके आईफोन ऐप के जरिए खरीदे जाने पर कीमत बढ़ जाएगी. हालांकि इंटरनेट पर खरीदे जाने पर यह 7 डॉलर (करीब 575 रुपये) ही रहेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐप से किए गए हर भुगतान पर डिवेलपर्स को 30 प्रतिशत की ऐप स्टोर फीस देनी पड़ती है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत मस्क ने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये तय की थी. इस बीच कई फेक अकाउंट को ब्लू टिक मिल रहा था जिसकी वजह से इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.

एप्पल से चल रहा है विवाद
बता दें कि एप्पल के साथ कुछ दिनों से एलन मस्क का विवाद चल रहा है. हालांकि मस्क ने ट्विट कर बताया था कि अब उनके और टिम कुक (Tim Cook) के बीच कोई विवाद नहीं है दोनों की बातचीत सकारात्मक रही. सभी विवादों को सुलझा लिया गया है. दरअसल एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि एप्पल अपने प्ले स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दे रहा है. ट्विटर ब्लू प्लान के जरिए ट्विटर अपनी साइट से फेक अकाउंट की सफाई की तैयारी कर रहा है. बता दें कि ट्विटर के अलावा Spotify जैसे प्लेटफॉर्म भी आईफोन यूजर्स से एक्सट्रा चार्ज लेते हैं. जिसका कारण एप्पल का आईफोन ऐप चार्ज है, जो करीब 30 प्रतिशत है.

 

Read more!

RECOMMENDED