IPL ticket fraud: आईपीएल का टिकट खरीदने के चक्कर में कहीं अकाउंट ना हो जाए खाली, स्कैमर्स ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, जानिए बचाव के टिप्स

कई राज्यों की पुलिस ने आईपीएल 2024 टिकट बेचने के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी दी है. ऐसे ही एक मामले में बैंगलोर की एक महिला को ठगों ने 86 लाख का चूना लगाया. महिला फेसबुक के जरिए आईपीएल का टिकट खरीदने की कोशिश कर रही थी.

ipl ticket fraud/Unsplash
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • IPL मैच का टिकट खरीदते समय बरतें सावधानियां
  • अनजान व्यक्ति को पैसा देकर कोई भी टिकट खरीदने से हमेशा बचें.

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीके का इस्तेमाल करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए इसे ही जरिया बना लिया है. आईपीएल टिकट खरीदते समय लोगों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. कई राज्यों की पुलिस ने आईपीएल 2024 टिकट बेचने के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी दी है. ऐसे ही एक मामले में बैंगलोर की एक महिला को ठगों ने 86 लाख का चूना लगाया. महिला फेसबुक के जरिए आईपीएल का टिकट खरीदने की कोशिश कर रही थी.

कैसे काम करती है ये फेक आईपीएल टिकट वेबसाइट
घोटालेबाज ऐसी वेबसाइटें बनाते हैं जो असली टिकट पोर्टल, Bookmyshow.com जैसी दिखती हैं. ये वेबसाइटें आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स की कॉपी करती हैं और 'अर्ली बर्ड' या 'स्पेशल ऑफर' की पेशकश करने का दावा करती हैं. ज्यादातर मामलों में भुगतान का तरीका UPI के जरिए होता है. स्कैमर्स क्यूआर कोड के साथ स्पेशल ऑफर वाले टिकटों की फोटो पोस्ट करते हैं लोग स्पेशल ऑफर के झांसे में आ जाते हैं और फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं.  पुलिस ने हाल ही में आईपीएल 2024 टिकट बेचने के नाम पर लोगों को ठगने वाली दो फर्जी वेबसाइटों को बंद कर दिया: ये वेबसाइटें हैं - Book.myshow-premium.net और Bookmyshow.cloud.

ऐसे कर सकते हैं बचाव

  • टिकट खरीदने से पहले हमेशा टिकटिंग प्लेटफॉर्म की वैधता सुनिश्चत करें. 

  • इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदने की भूल न करें.

  • टिकट पर होलोग्राम चेक करें. गलत होलोग्राम का मतलब है कि आपका टिकट नकली है.

  • पार्टनर लाइसेंस की जांच करके और यूजर्स के रिव्यू पढ़कर टिकटिंग प्लेटफॉर्म को वैरिफाई करें.

  • सस्ते के लालच में न पड़ें. कई बार सस्ते की लालच में आपको लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है.

  • किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदने से पहले उसकी रिफंड पॉलिसी को ठीक तरह से पढ़े.

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा देकर कोई भी टिकट खरीदने से परहेज करें.

  • किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें.

 

Read more!

RECOMMENDED