iQOO आने वाले साल में दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन लाने का दावा कर रहा है. जिसका नाम iQOO 11 5G है. जो 2023 का पहला हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च होने वाला है. iQOO 11 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Qualcomm Snapdragon 8th Gen) चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला है. iQOO अपना हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन 10 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च करेगा.
iQOO का दावा होगा सबसे तेज स्मार्टफोन
iQOO ने iQOO 11 5G को इंडिया में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ लॉन्च करने जा रहा है. जो AnTuTu बेंचमार्क स्कोर हासिल करने में मदद करता है. जिसके चलते कंपनी इस समय सबसे तेज स्मार्टफोन होने का दावा कर रही है. वहीं इसके कैमरा प्रोसेसिंग के लिए फोन वीवो की V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप का भी इस्तेमाल कर सकता है. बताया जा रहा है कि iQOO 11 5G स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉइड जैसे गेमिंग सिस्टम के साथ एक नया फनटच इंटरफेस का भी इस्तेमाल करता है.
ये हो सकते हैं फीचर्स
iQOO 11 5G लॉन्च होने से पहले ही इसके लीक्स सामने आ रहा हैं. जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन रेसिंग स्ट्राइप्स और बड़े कैमरा के साथ आने वाला है. iQOO का यह स्मार्टफोन ग्लास बैक के बजाय वेगन लेदर फिनिश के साथ आ सकता है. iQOO 11 5G 6.78 इंच E6 AMOLED डिस्प्ले और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इस फोन के पीछे की तरफ 50MP+13MP+8MP कैमरा के साथ आ सकता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है.
120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है
iQOO 11 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आने वाला है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. वैसे कंपनी की तरफ से फोन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी नहीं दी है. हालांकि स्मार्टफोन को मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. साथ ही 2023 का पहला लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन नहीं होने वाला क्योंकि Xiaomi अपने Redmi Note 12 सीरीज को 7 जनवरी को ही लॉन्च करने जा रहा है.