KIIT University के प्रोफेसर ने बनाया anxiety कंट्रोल करने वाला डिवाइज, जानें कैसे करेगा आपकी मदद

अगर तनाव (Anxiety)का स्तर ज्यादा है और आप कोई म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए गाना बजाना शुरू कर देगी. यह डिवाइस आपसे बात भी कर सकती है.

सांकेतिक तस्वीर
मोहम्मद सूफ़ियान
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • यह डिवाइस आपसे बात भी कर सकती है.
  • डिवाइस में आपात स्थिति में बजेगा अलार्म

एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों में अकेलेपन या किसी भी तरह की टेंशन के कारण मानसिक तनाव बढ़ने का खतरा है. कोरोना महामारी के कारण लोगों में पहले से ज्यादा तनाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय (KIIT University)के प्रोफेसर बिस्वरंजन आचार्य ने एक डिवाइज तैयार की है, जिससे आप अपनी एंजायटी को कंट्रोल कर सकेंगे. 

अगर तनाव (Anxiety)का स्तर ज्यादा है और आप कोई म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए गाना बजाना शुरू कर देगी. अगर डिवाइस को पता चलता है कि व्यक्ति अकेला महसूस कर रहा है, तो यह उसके साथ बातचीत करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि व्यक्ति सामान्य मूड में वापस आ गया है.

डिवाइस की कीमत 

इस तरह के एक उपकरण को बनाने में डिवाइस की कीमत लगभग 3,000 से 5,000 रुपये होगी. यह भारत सरकार के आईपी इंडिया द्वारा परीक्षा के चरण में है. चिंता व्यक्ति के जीवन पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है. किसी भी तरह के मानसिक तनाव से जूझने से आत्मविश्वास कम हो सकता है. तनावपूर्ण रिश्ते और कभी-कभी ड्रग्स का सेवन करना इसका कारण हो सकते हैं. प्रोफेसर बिस्वरंजन आचार्य ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस डिवाइस को बनाया है. 

किस प्रकार काम करता है

डिवाइस लेफ्ट और राइट अल्ट्रासोनिक सेंसर, एक प्री रिकॉर्डेड वॉइस जनरेटिंग यूनिट, एक विजुअल सेंसर, एक वाइब्रेशन सेंसर, एक पावर बैकअप सुविधा और एक माइक्रोकंट्रोलर-आधारित प्रोसेसिंग यूनिट से लैस है. डिवाइस में विभिन्न प्रकार के सेंसर लगे हैं, जो स्वास्थ्य की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए उपयोगकर्ता के शरीर से महत्वपूर्ण रियल टाइम हेल्थ डाटा एकत्र करने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.

आपात स्थिति में बजेगा अलार्म 

इसके अलावा इसमें एक यूनिट भी है जो यूजर्स के साथ बातचीत कर सकती है और उनके बारे में इनपुट एकत्र कर सकती है. या उनके मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति जान सकती है. डिवाइस 24×7 व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पेरामिटर की निगरानी करेगा. आपात स्थिति के मामले में, यह तुरंत अलार्म बजाएगा. इसे इस तरह से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है कि यह आपातकालीन सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल को अलार्म भेजता है और यूजर्स के रिश्तेदारों को जानकारी देता है. 

कई सेंसर का इस्तेमाल करता है डिवाइस 

इंडिया टुडे से बात करते हुए बिस्वा रंजन आचार्य ने कहा कि डिवाइस अलग-अलग सेंसर का उपयोग करता है जैसे एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, अल्टीमीटर, बायो इम्पीडेंस सेंसर, ईसीजी सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, पल्स ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर सेंसर और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम. महत्वपूर्ण डेटा कलेक्शन में शरीर की स्थिति और वेलोसिटी, स्टेप काउंट, बॉडी फैट, हृदय गति, नींद का पैटर्न, हाइड्रेशन, रेस्पिरेटरी रेट और भी कई चीजें शामिल हैं.
 
ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED