सैमसंग के आने वाले महीनों में कई A और M-सीरीज फोन लॉन्च करने की उम्मीद है. सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. फिलहाल दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक के अनुसार यह फोन फरवरी के आखिर या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा. लीक में सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की जानकारी के साथ ही इसकी कीमत की भी जानकारी दी गई है. माना जा रहा है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा.
सैमसंग ने गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में साल 2022 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया था. लेकिन भारत में गैलेक्सी A03 की लॉन्चिंग का इंतजार था. ऐसे में इसे फरवरी के आखिरी में या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A03 फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं, इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है.
क्या होगी भारत में कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 12,000 रुपये के आसपास होगी. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज. इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल सकता है. फोन में दो कलर ऑप्शन हैं, ब्लैक और रेड. फोन पहले से ही वियतनाम में उपलब्ध है. जहां इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 9,900 रुपये और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस लगभग 11,600 रुपये है. वियतनाम में, डिवाइस को तीन कलर - ब्लैक, रेड, डार्क ग्रीन में लॉन्च किया गया था.
सैमसंग गैलेक्सी A03 में क्या है खास?
सैमसंग गैलेक्सी A03 के ग्लोबल वेरिएंट में 6.5-इंच एचडी+इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा, फोन Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है. जिसके साथ दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन पेश किए गए हैं. पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.