व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लोगों को एक दूसरे से पर्सनली और पेशेवर रूप से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला ऐप बन चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही व्हाट्सएप पर भी कई खतरों का सामना करना पड़ सकता है. भले ही यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है फिर भी इसका दुरुपयोग किया जा सकता है. हम यहां बता रहे हैं कि आप किस तरह से व्हाट्सएप सिक्योर कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन गलत सूचनाओं और फेक न्यूज के प्रसार को रोकने में मदद भी कर सकते हैं.
ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग (Group privacy settings)
व्हाट्सएप के ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग फीचर आपको इसमें मदद करता है कि आप किसे इस ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं या नहीं. इस फीचर की मदद से आपके ग्रुप की गोपनीयता बनाए रखता है. साथ ही अनजाने लोगों को आपके ग्रुप में जोड़े जाने से रोकता भी है. इसकी सेटिंग करने के लिए आपको अपने अकाउंट पर जाना होगा. यहां पर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे Everyone, My Contacts, My Contacts Except. जिसमें से आपको उस विकल्प का चयन करना होगा जिससे आप चयन करना चाहते हैं.
वायरल मैसेज के लिए लिमिट (Forward limits for viral messages)
अधिकतर लोग हर मैसेज या फोटो को दूसरों को सेंड करते हैं, इस मैसेज में कई वायरल तो कई फेक न्यूज होते हैं. जिसे देखते हुए व्हाट्सएप ने किसी भी मैसेज को एक बार में सेंड करने की लिमिट को निर्धारित कर रखा है. जिसके तहत एक मैसेज को एक बार में केवल पांच लोगों को ही भेजा जा सकता है. जिसके चलते वह कुछ चैट तक ही सीमित रहता है. इसके साथ ही नई फॉर्वर्ड लिमिट भी पेश करता है जिसके तहत किसी मैसेज को एक बार में एक ग्रुप में ही सेंड किया जा सकता है.
ब्लॉक यूजर्स (Block Users)
व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ब्लॉक फीचर की सुविधा देता है. इस फीचर के तहत यूजर्स उन लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है. इस फीचर के तहत किसी को ब्लॉक करने के बाद सामने वाले का लास्ट सीन', ऑनलाइन स्टेटस, स्टेटस अपडेट और उनकी प्रोफाइल फोटो में किए गए कोई भी बदलाव उनके द्वारा ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को दिखाई नहीं देता है.
किसी को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट में पर जाएं. फिर प्राइवेसी पर टैप करें. यहां पर आप जिसे ब्लॉक करना उसका चयन करें.
रिपोर्ट स्पैम (Report Spam)
व्हाट्सएप स्पैम डिटेक्शन तकनीक का फीचर देता है जो आपको बल्क मैसेजिंग में इंगेज अकाउंट के ऊपर कार्रवाई करती है. इस फीचर की मदद से आप लोगों को ब्लॉक करने और उनके अकाउंट पर रिपोर्ट करने की अनुमति देता है. वहीं कंपनी कंपनी रिपोर्ट किए गए मैसेज को अपने फोन पर रखने का विकल्प देता है. साथ ही वह उस कंपनी के अधिकारियों के साथ शेयर कर सकें.
व्हाट्सएप पर कर सकते हैं फैक्ट चेक (Fact-check news on WhatsApp)
व्हाट्सएप पर फैक्ट चेक किया जा सकता है. इसके लिए Poynter Institute के IFCN व्हाट्सएप चैटबॉट 70 से अधिक देशों में यूजर्स के लिए प्रोवाइड करता है. जिसका उद्देश्य लोगों को फेक न्यूज के प्रति जागरूक करना है. साथ ही यहां पर लोग फेक न्यूज की सत्यता की जांच कर सकते हैं. फेक न्यूज की सत्यता जानने के लोग +1 (727) 2912606 नंबर को सेव करें और मैसेज की जानकारी पाने के लिए Hi सेंड करें. वहीं आप http://poy.nu/ifcnbot लिंक पर जाकर भी व्हाट्सएप चैटबॉट को अपने ऐप पर जोड़ सकते हैं.