YouTube New Feature: क्या है यूट्यूब का Queue फीचर, जानें कैसे करता है काम

Google लगातार अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने में जुटा है. गूगल के सभी प्रॉडक्ट्स जैसे यूट्यूब आदि में नए फीचर लाए जा रहे हैं ताकि यूजर्स का अनुभव अच्छा हो.

Representational Image (Photo: Pixabay)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • यह फीचर 28 जनवरी तक उपलब्ध हो जाएगा
  • Youtube प्रीमियम ग्राहकों के लिए है उपलब्ध

Youtube ने भारत में 'Queue' फीचर लॉन्च किया है, जो अभी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. 'क्यू' मतलब की लाइन या कतार. इस फीचर से यूजर्स लाइन/क्यू में वीडियो जोड़ने, वीडियो के क्रम को एडिट करने या वीडियो को लाइन से हटाने का काम कर सकेंगे. 

यह फीचर 'एक्सपेरिमेंटल फीचर्स' का एक हिस्सा है और वर्तमान में Youtube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा लंबे समय से वेब पर उपलब्ध है और अब आईओएस और एंड्रॉइड ऐप पर आ रही है.

यूट्यूब ऐप के 'ट्राई न्यू' फीचर सेक्शन के मुताबिक, यह फीचर 28 जनवरी तक उपलब्ध हो जाएगा.

ऐसे करें क्यू फीचर को इस्तेमाल 

  • वीडियो से तीन बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें.
  • Add to Queue विकल्प पर टैप करें.
  • अब एक क्यू बन जाएगी, और यूजर्स लिस्ट को पेज के नीचे की तरफ से एक्सेस कर सकते हैं.
  • क्यू सेक्शन से, यूजर्स वीडियो एड और रिअरेंज कर सकते हैं और अपने पसंदीदा सीक्वेंस में सुन सकते हैं.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि क्यू फीचर 'बाद में देखने के लिए सेव करें' या 'प्लेलिस्ट में सेव करें' फीचर से अलग है. क्यू में जोड़े गए वीडियो स्थायी रूप से सूचीबद्ध नहीं होंगे और जब आप एप्लिकेशन से बाहर निकलेंगे तो हटा दिए जाएंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED