Spot Fake Twitter Accounts: ट्विटर पर कैसे पहचानें फेक अकाउंट, जानिए

ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन लेकर आए थे. ट्विटर ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान के आने के बाद कई लोगों ने अपने अकाउंट वेरिफिकेशन करवाया. इसके साथ ही कई फेक अकाउंट ने भी ब्लू टिक ले लिया. जिसके बाद ट्विटर पर अराजकता फैल गई. जिसके बाद इस प्लान पर रोक लगा दी गई है. हम यहां बता रहे हैं कि आप किस तरह से ट्विटर पर फेक अकाउंट को पहचान सकते हैं.

How to Twitter Fake Account Check
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • ट्विटर के उस हैंडल के फॉलोअर्स की संख्या चेक करें

एलन मस्क ने जब से ट्विटर अपने हाथों में लिया है. तबसे फेक अकाउंट बनाना आसान हो गया है. इसके साथ ही जब ट्विटर ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन की घोषणा किया था, तब तो लोगों ने फेक अकाउंट बनाकर उसपर ट्विटर ब्लू टिक ले लिया था. जिसमें जीसस क्राइस्ट का अकाउंट भी शामिल था. जिसके बाद ट्विटर ने ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पर रोक लगा दिया है. इसके साथ ही कई बदलाव भी किए जा रहे है. 

ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन को बॉट और ट्रोल्स से निपटने के लिए पेश किया गया था और लोगों को प्रमाणित करने के लिए गया था, लेकिन ये फेक जानकारी फैलाने का एक साधन बन गया. पहले ट्विटर पर ब्लू टिक को अकाउंट को पूरी तरह से वेरीफाई करने के बाद दिया जाता था. वहीं जब ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान आया तो लोगों ने अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक खरीद लिया. इसके साथ ही जिन लोगों ने फेक अकाउंट बना रखा था उन लोगों ने भी ब्लू टिक खरीद लिया. जिससे प्लेटफॉर्म पर काफी उथल-पुथल मच गई. जिसके बाद ट्विटर की तरफ से फिलहाल अभी के लिए  ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन पर रोक लगा दी है. 

हम यहां बता रहे है कि आक किस तरह से ट्विटर पर फेक अकाउंट का पता लगा सकते हैं. 
1. ट्विटर पर फेक अकाउंट का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको उस अकाउंट हैंडल पर जाना होगा. फिर उसके फॉलोअर्स की संख्या चेक करें और ये भी देखें कि उसे कौन-कौन फॉलो कर रहा है. 

2. ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर ब्लू टिक मार्क भी दिया गया था. इसे यूजर्स देख सकते हैं कि ब्लू टिक का पेमेंट किया गया है फिर वेरिफिकेशन के बाद ये मिला है. जिन अकाउंट ने ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन के तहत ब्लू टिक मार्क हासिल किया है उनके अकाउंट के सामने यह दिखेगा कि उन्होंने ब्लू टिक की सदस्यता ली है. 

3. सरकारी एजेंसियों और पब्लिक फिगर (सेलिब्रिटी) के नाम के आगे अगर ब्लु टिक शो हो तो यह देखें कि उनके ट्विटर प्रोफाइल में उनके वेबसाइट या प्लेटफार्म को उसमें दिखाया गया है या नहीं. दरअसल सरकारी एजेंसियों और पब्लिक फिगर अपनी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म को जरूर सूचीबद्ध करते हैं. 

4. अगर कोई अकाउंट हाल ही में खुला हो और उसने ब्लू टिक वेरिफिकेशन ले रखा हो. ऐसे अकाउंट के बारे में जानने के लिए देखें कि वह किस तरह के ट्वीट करता है. अगर वह भड़काऊ ट्वीट करता है तो आप सतर्क हो जाएं. 


 

Read more!

RECOMMENDED