Twitter Blue Service: ट्विटर ब्लू में क्या बदलेगा और देने होंगे कितने पैसे, जानिए फीचर्स समेत अहम बातें

ट्विटर हर रोज कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है. अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर रहा है. जिसके बाद यूजर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट कंटेट एडिट करने का भी फीचर इंट्रोड्यूज करने वाला है.

twitter blue service
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • यूजर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे, ट्वीट एडिट हो सकेगा
  • कंपनी ब्लू टिक देने से पहले यूजर्स की ज्यादा पड़ताल करेगी

ट्विटर हर रोज कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है. अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर रहा है. जिसके बाद यूजर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट कंटेट एडिट करने का भी फीचर इंट्रोड्यूज करने वाला है. ट्विटर ने एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन को महंगा रखा है. जानकारी के मुताबिक इस सर्विस के प्रति माह 8 डॉलर चार्ज किए जाएंगे वहीं एप्पल यूजर्स से इस सर्विस के लिए 11 डॉलर प्रति माह चार्ज किया जाएगा. ट्विटर ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत 12 तारीख को हो रही है. अब कंपनी ब्लू टिक देने से पहले यूजर्स की ज्यादा पड़ताल करेगी. बता दें वेरिफाइड नंबर्स वालों को ही सर्विस दी जाएगी.

ट्विटर को मिलेगा ये अधिकारी
ट्विटर ने जानकारी दी कि अब यूजर्स को एडिट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. लेकिन अगर वह 30 मिनट के अंदर इसे एडिट नहीं करते हैं तो इसके बाद यह ऑप्शन डिसअपीयर हो जाएगा. इसके अलावा यूजर्स हाई क्वालिटी वीडियोज भी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे.

प्रोफाइल चेंज करते हैं ब्लू टिक हट जाएगा
ट्विटर पर ब्लूटिक यूजर्स अगर अपनी प्रोफाइल को चेंज करते हैं या फिर फोटो हटाते हैं तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा. जिसके बाद फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. ट्विटर ने जानकारी दी-सब्सक्राइबर अपने हैंडल, डिस्पे  नाम या प्रोफाइल फोटो को बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका अस्थायी तौर से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. जिसके बाद अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करना पड़ेगा.

न्यू सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मिलेंगे ये फायदे
सब्सक्राइब करने वालों को संपादित ट्वीट, 1080पी वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एक ब्लू टिक (उनके खाते की समीक्षा के बाद) मिलेगा. कंपनी ने कहा, हम व्यवसायों के लिए आधिकारिक गोल्ड लेबल के साथ बदलना शुरू कर देंगे और बाद में सप्ताह में सरकार और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क होगा. उल्लेखनीय है कि मस्क ने पिछले महीने वेरिफिकेशन के साथ ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था, लेकिन बाद में भारी विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया क्योंकि प्लेटफॉर्म पर कई नकली खाते सामने आए, जो ब्रांडों और मशहूर हस्तियों का प्रतिरूपण करते थे.

 

Read more!

RECOMMENDED