Lamborghini ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने आज यानी 6 दिसंबर को हाईब्रिड कार Lamborghini Revuelto V12 को लॉन्च किया है. इस कार को सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी ड्राइव किया जा सकता है. यह लो-स्लंग कूपे प्रोफाइल की सुपरकार है.
शानदार है डिजाइन-
रेव्यूल्टो कार एवेंटाडोर की जगह लेगी. लेकिन इसका डिजाइन एवेंटाडोर से पूरी तरह से अलग है. इसे ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है. इसका डिजाइन सियान और सेंटेनारियो जैसे लिमिटेड एडिशन से लिया गया है. Y आकार की LED DRLs इसे भविष्य का लुक देते हैं. जबकि वाई पैर्टन टेललाइट्स तक फैला हुआ है. इस कार के सेंटर में ट्विन-एग्लॉस्ट और बड़ा डिफ्यूजर इसे जबरदस्त पावर देता है. यह सीजर दरवाजों के साथ लॉन्च हुई है, जबकि इंजन के ऊपर ग्लास कवर है, जो इसे एक नया लुक दे रहा है. इसमें तीन स्क्रीन हैं. जिसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 9.1 इंच का अतिरिक्त डिस्प्ले शामिल है.
6.5 लीटर का V12 इंजन-
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में एक बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने इस कार में 6.5 लीटर का V12 इंजन दिया है. जिसे प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम से सपोर्ट मिलता है. पीएचईवी यूनिट में 3 इलेक्ट्रिक मोटरें हैं., जो 1001 बीएचपी की पावर जनरेट करेंगी. इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
2.5 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार-
ये कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसमें 13 ड्राइविंग मोड हैं. इसमें बोर्ड पर PHEV सिस्टम दिया गया है, कूप 3.5kWh बैटरी पैक के साथ है. इसकी कीमत 8.89 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें: