लक्ज़री कार से कहीं अधिक है ल्यूसिड की एयर ड्रीम एडिशन कार...हवा की तरह चलती है, Tesla Model S से हो रही है तुलना

ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन दो वेरिएंट्स में आती है. एक रेंज और दूसरी परफॉर्मेंस. ड्रीम एडिशन रेंज वेरिएंट में 836 किमी की रेंज मिलती है, जिसमें 19 इंच के व्हील हैं. वहीं, दूसरी ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन 'परफॉर्मेंस' वेरिएंट वाली कार 758 किमी की रेंज के साथ आती है. इन दोनों में 21 इंच व्हील का ऑप्शन भी दिया गया है.

Lucid Motors
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • ड्रैग रेसिंग के दिग्गज ब्रूक्स वीसब्लैट ने इसका परफॉरमेंस टेस्ट किया
  • पोर्शे और टेस्ला से कर रहे हैं तुलना

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ल्यूसिड (Lucid) ने अपनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान कार एयर ड्रीम एडिशन पेश की है. ये अमेरिका की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है. अब इसी कड़ी में ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन का परफॉर्मेंस टेस्ट किया गया. टेस्ट से पता चला है कि ये कार एक लक्ज़री कार से कहीं अधिक हो सकती है. इस लक्ज़री कार को 1,111 हॉर्सपावर के साथ टेस्ला मॉडल एस प्लेड जैसी कारों के साथ जोड़ा जा रहा है. 

सबसे ख़ास बात कि ल्यूसिड सिर्फ दो मोटर्स के साथ ही 1,111 हॉर्सपावर दे रही है. बता दें, ड्रैग रेसिंग के दिग्गज और  ड्रैगटाइम्स यूट्यूब चैनल के होस्ट ब्रूक्स वीसब्लैट ने इसका परफॉरमेंस टेस्ट किया.

पोर्शे और टेस्ला से कर रहे हैं तुलना 

ड्रैग स्ट्रिप की बात करें, तो ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन एक बेहतरीन कार निकलकर आ सकती है. इसके 3 टेस्ट किये गए जिसमें इसने बेहतरीन परफॉर्म किया. एयर ड्रीम के पहले परफॉरमेंस टेस्ट से पता चला कि ये पोर्शे टेक्कन टर्बो एस के क्वार्टर-मील समय के बहुत करीब है, जो 10.48 सेकंड है. ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन परफॉर्मेंस की ट्रैप स्पीड टायकन टर्बो एस की तुलना में काफी तेज है, लक्ज़री सेडान की ट्रैप स्पीड 143.37 मील प्रति घंटे है, जबकि ऑल-इलेक्ट्रिक पोर्शे की 131.8 मील प्रति घंटे की स्पीड है.

Photo: Lucid Motors

सबसे लंबी रेंज वाली कार 

आपको बता दें, ये कार आपको सिंगल चार्ज में करीब 830 किमी. तक की रेंज देती है. कार की इस रेंज को यूएस एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी ने प्रमाणित किया है. वहीं, अगर टेस्ला मॉडल एस लॉन्ग रेंज (Tesla Model S Long Range) की बात करें तो ये उससे करीब 200 किमी. ज्यादा है. टेस्ला 651 किमी. की रेंज के साथ आती है. 

ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन दो वेरिएंट्स में आती है

गौरतलब है कि ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन दो वेरिएंट्स में आती है. एक रेंज और दूसरी परफॉर्मेंस. ड्रीम एडिशन रेंज वेरिएंट में 836 किमी की रेंज मिलती है, जिसमें 19 इंच के व्हील हैं. वहीं, दूसरी ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन 'परफॉर्मेंस' वेरिएंट वाली कार 758 किमी की रेंज के साथ आती है. इन दोनों में 21 इंच व्हील का ऑप्शन भी दिया गया है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED