कल लॉन्च होगी महिंद्रा की 'Yezdi Roadking'... 80 के दशक से लेकर अब तक बरकरार है इसका क्रेज

Yezdi Roadking to be launched : Yezdi मोटरसाइकिलों में नियो-रेट्रो स्टाइल है, कुछ ऐसा जो इस सेगमेंट के विभिन्न ब्रांडों में आम है जिनमें Royal Enfield, Jawa, Honda और Benelli शामिल हैं.

Yezdi Roadking
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • अब तक Yezdi का क्रेज बरकरार
  • इस बाइक पर कभी हीरो-हीरोइन करते थे रोमांस

भारत में नए साल में एक ऐसे बाइक ब्रैंड की एंट्री हो रही है, जिस मोटरसाइकल के लोग एक समय में इतने दीवाने थे कि ये इसे पूरी दुनिया जानती है. दरअसल, 13 जनवरी को महिंद्रा एंड महिंद्रा की 'येज्दी रोड किंग' (Yezdi Roadking) लॉन्च हो रही है. 25 साल बाद दोबारा लॉन्च हो रही ये बुलेट- राजदूत को भी टक्कर देती थी. यहां तक की 80-90 के दशक की फिल्मों में भी हीरो-हीरोइन इस बाइक पर बैठकर रोमांस करते या गुंडों से लड़ते दिखते थे. 

Yezdi मोटरसाइकिलों में नियो-रेट्रो स्टाइल है, कुछ ऐसा जो इस सेगमेंट के विभिन्न ब्रांडों में आम है जिनमें Royal Enfield, Jawa, Honda और Benelli शामिल हैं. इसमें राउंड हेडलैंप और टेललाइट, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स हैं.

ऑफ-रोड ट्रैक पर शानदार चलती है Yezdi 

Yezdi बाइक शहर की सड़कों के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक से निपटने में भी शानदार है. बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को रग्ड, शॉक-प्रूफ केसिंग में लपेटा गया है. इसमें कार्गो के लिए आगे और पीछे रैक हैं. आप Yezdi बाइक्स पर आरामदायक राइडिंग स्टांस की उम्मीद कर सकते हैं. 

Yezdi Roadking की खासियत

Yezdi Roadking में 334 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन होने की संभावना है. ये Jawa Perak में दिख चुका है. ये इंजन 30 bhp की मैक्स पॉवर और 32.74 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें ग्राहक को 6-स्पीड का गियर बॉक्स मिल सकता है. इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच का स्पोक व्हील और 17 इंच का व्हील पीछे मिलेगा. वहीं दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी होंगे.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED