Maruti Suzuki Invicto: मारुति की सबसे महंगी 7 सीटर कार के नाम का खुलासा, 5 जुलाई को होगी लॉन्च

Maruti Suzuki की 7 सीटर कार Invicto 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है. जबकि इसकी बुकिंग 19 जून से शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है.

Maruti Suzuki Invicto 5 जुलाई को लॉन्च होगी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मारुति सुजुकी ने अपनी नई 7 सीटर कार को मारुति इनविक्टो नाम दिया है. इनविक्टो का मतलब अपराजेय होता है. इंडो-जापानी कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था, जिसमें कार के लुक और डिजाइन की जानाकरी दी थी. कंपनी इनविक्टो के जरिए 7 सीटर कार सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. ये कार टोयोटा की मशहूर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है.

5 जुलाई को होगी लॉन्चिंग-
मारुति सुजुकी की 7 सीटर कार को ब्रिकी के लिए 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इनविक्टो की बुकिंग 19 जून से शुरू की जाएगी. उस समय ही कार की कीमत का खुलासा होगा. हालांकि माना जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है. इनविक्टो मारुति सुजुकी कंपनी की पूरी लाइनअप में सबसे महंगी कार होगी. इनोवा हाईक्रॉस की तुलना में इनविक्टो के बाहरी डिजाइन में बदलाव किए जा सकते हैं. लेकिन कार की साइज करीब-करीब एक जैसी होगी.

मारुति इनविक्टो के फीचर्स-
मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनशिप में इस नई एमपीवी को थर्ड रो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इनविक्टो का रियर और फ्रंट लुक काफी पावरफुल होगा. इसमें क्रोम सराउंड और ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, थ्री पॉड एलईडी डीआरएल समेत की फीचर्स होंगे. इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ईएससी, ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग और ऑटोमेटिक ड्राइवर सीट भी होगी.

कैसा है इनविक्टो का इंजन-
मारुति इनविक्टो 2 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन है. इसके साथ ही 2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल सकता है. ये इंजन 172 बीएचपी की पावर और 188 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 206एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. 

कितनी बड़ी होगी इनविक्टो-
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा और एक्सएल6 नाम से 7 सीटर एमपीवी और 6 सीटर एसयूवी बेचती है. ये दोनों सीएनजी ऑप्शन में भी हैं. कंपनी इनविक्टो के जरिए कस्टमर्स की बड़ी गाड़ियों की डिमांड पूरी कर सकती है. मारुति इनविक्टो की लंबाई 4.75 मीटर हो सकती है. जबकि चौड़ाई 1.84 मीटर होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इनविक्टो की ऊंचाई 1.79 मीटर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED