Mercedes-Benz की पहली EV कार 25 लाख रुपये के टोकन पेमेंट पर कर सकेंगे बुक, गेम चेंजर गाड़ी 15 मिनट में करेगी 300 Km तक की दूरी तय

Mercedes-Benz EV Car: मर्सिडीज बेंज की पहली EV कार 30 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इस गाड़ी को गेम चेंजर कहा जा रहा है. इसके साथ इस कार को 25 लाख रुपये के टोकन पेमेंट पर बुक कर सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, ये EV कार 15 मिनट में 300 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी.

Mercedes-benz
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • 15 मिनट में 300 किमी तक की दूरी कर सकती है तय
  • 30 सितंबर को चाकन कारखाने से होगी लॉन्च

Mercedes-Benz India: मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार को 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. EQS 580 4MATIC नाम की इस कार को चाकन प्लांट में तैयार किया गया है. जो पुणे के पास स्थित है. सोमवार को देश में 25 लाख रुपये के टोकन पेमेंट पर ऑल-इलेक्ट्रिक EQS 580 4MATIC SUV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसकी कीमत की घोषणा भी उसी दिन पुणे में होगी. 

कैसे किया जा सकेगा बुक?

आपको बताते चलें कि इसे ऑनलाइन और साथ ही मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है. 30 सितंबर को चाकन कारखाने की असेंबली लाइन से इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली यूनिट को खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लॉन्च करेंगे. 

Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC भारत की पहली स्थानीय रूप से निर्मित लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है. ई-एसयूवी ARAI सर्टिफिकेट के अनुसार भारत की पहली 'सर्टिफाइड स्थानीय रूप से निर्मित लक्जरी ईवी' भी है. ये सर्टिफिकेट कंपनी को 29 अगस्त 2022 को टेस्टिंग के बाद मिला था. जर्मन लक्जरी ब्रांड का दावा है कि यह अब तक, भारत की सबसे लंबी दूरी की EV  होगी. 

15 मिनट में 300 किमी तक की दूरी कर सकती है तय

मर्सिडीज-बेंज EQC 580 4MATIC मौजूदा समय में सबसे ज्यादा एयरोडायनामिक प्रोडक्शन व्हीकल है, जिसका ड्रैग कोएफिशिएंट केवल 0.20 है. इसकी लंबाई 5,216 मिमी, चौड़ाई 1,926 मिमी और ऊंचाई 1,512 मिमी है जबकि व्हीलबेस 3,210 मिमी है. ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी 107.8 kWh की बैटरी से लैस होगी जो 516 bhp की टॉप पावर और 885 Nm का पीक टॉर्क देगी. EQS 580 4MATIC कार 200 kWh अल्ट्रा-फास्ट DC चार्जर का उपयोग करके केवल 15 मिनट में 300 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.

एसयूवी में 56-इंच MBUX हाइपरस्क्रीन भी मिलने वाली है, जो ए-पिलर से ए-पिलर तक फैली हुई है. इसमें जीरो-लेयर फीचर भी दिया गया है. साथ ही इसमें 10 डिग्री तक का रियर एक्सल स्टीयरिंग भी मिलेगा. 


 

Read more!

RECOMMENDED