Meta ला रहा नया टूल, क्रिएटर्स Facebook और Instagram के जरिए कमा सकेंगे पैसा

मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स को अपने फॉलोवर्स से पैसे कमाने के नया टूल लेकर आ रहा है. मेटा इस टूल का परीक्षण फिलहाल अभी अमेरिका में कुछ क्रिएटर्स के साथ मिलकर कर रहा है. जिसके पूरा होने के बाद अन्य देशों में भी इसे ला दिया जाएगा.

Facebook and Instagram
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • सभी क्रिएटर्स को मिलेगा सब्सक्रिप्शन एक्सेस

क्रिएटर्स अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं. क्रिएटर्स की मदद के लिए मेटा ने नए टूल्स पेश किए हैं. इसके बारे में मेटा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि मेटा में, हम ऐसे उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं जिससे क्रिएटर्स को दर्शकों तक पहुंचने, उनके समुदायों को विकसित करने और पैसा कमाने में मदद मिल सके. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने में क्रिएटर्स की मदद करने के लिए मेटा की तरफ से नए टूल आने के बाद वह खुद एनएफटी बना सकेंगे. 

क्रिएटर्स खुद बना सकेंगे एनएफटी
क्रिएटर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर खुद एनएफटी यानी डिजिटल कलेक्टीबल्स बना सकेंगे. इसके साथ ही वह उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उसके बाहर बेच सकेंगे. ऐसा करने के लिए क्रिएटर्स को एक एंड-टू-एंड टूलकिट दिया जाएगा. इस टूल की मदद से पॉलीगॉन ब्लॉकचैन के उपयोग से लेकर डिजिटल सामान प्रदर्शित करने और बेचने तक सब कुछ शामिल होगा. इसके साथ ही इंस्टाग्राम ऐप के जरिए एनएफटी खरीदकर क्रिएटर्स के फैंस और फॉलोवर्स को उनको सपोर्ट कर सकेंगे. फिलहाल इंस्टाग्राम कुछ चुनिंदा अमेरिकी क्रिएटर्स के साथ इस टूल का परीक्षण कर रहा है और बाद में इसे और अन्य देशों में रोल आउट करेगा. 

सभी क्रिएटर्स को मिलेगा सब्सक्रिप्शन एक्सेस
कंपनी की तरफ से कहा गया कि यूनाइटेड स्टेट्स के सभी क्रिएटर्स के पास Instagram पर सब्सक्रिप्शन का एक्सेस होगा. जिसकी मदद से वह अपने फॉलोवर्स से और बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम रीलों पर सितारों की सर्च करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही क्रिएटर्स को रील पर अपने दर्शकों द्वारा भुगतान पाने के लिए एक नया तरीका शुरू करने के लिए मेटा इंस्टाग्राम पर उपहार दे रहा है. इसके जरीए यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को स्टार्स खरीदकर उन्हें गिफ्ट भेज सकते हैं. फिलहाल इस टूल का परिक्षण कंपनी कर रही है, जिसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. 

प्रोफेशनल मोड में कर सकेंगे फेसबुक प्रोफाइल
जल्द ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में कर सकेंगे. इसके लिए मेटा की तरफ से नया अपग्रेड लेकर आ रही है. कंपनी ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि प्रोफेशनल मोड रचनाकारों को प्रदान करता है, और जो कोई भी निर्माता बनना चाहता है, उनके प्रोफाइल से वैश्विक समुदाय को विकसित करने के लिए उपकरणों और अवसरों का एक सेट प्रदान करता है. 

Read more!

RECOMMENDED