इलेक्ट्रिक कार चलाने का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बाजार में एक और बेहतरीन कार आ रही है. इसके लुक और फीचर्स को देख आपका मन इसकी सवारी करने के लिए मचल उठेगा. जां हां, आज ही यानी 19 अप्रैल 2023 को MG Motor India अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को देश के बाजार में पेश कर रही है. आइए इसके कमाल के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
लुक और साइज
तीन दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी यूनिक है. इसकी लंबाई 2,974 मिमी, ऊंचाई 1,631 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी होगी. इसमें कंपनी 2,010 मिमी का व्हीलबेस भी दे रही है, जो केबिन को स्पेसियश बनाने में मदद करता है.
चार लोगों के बैठने की व्यवस्था
कंपनी का दावा है कि इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में लगभग हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, 10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ही कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराएगी. इस कार में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को कुल पांच रंगों में पेश करेगी, जिसमें व्हाइट, ब्लू, येलो, पिंक और ग्रीन शामिल हैं.
दमदार पावर और बैटरी पैक
एमजी कॉमेट ईवी में 20-25 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है. इसे एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की दूरी तय की जा सकती है. कंपनी इसके साथ कई बैटरी पैक विकल्प भी पेश कर सकती है. कंपनी सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर देगी जो कि 68hp की पावर जेनरेट कर सकता है. हालांकि इसमें डीसी चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा. ऐसे में इसका बैटरी पैक 0 से 100 प्रतिशत तक 8.5 घंटे में चार्ज हो पाएगा.
कीमत और प्रतिस्पर्धा
एमजी मोटर इंडिया आने वाले महीनों में इस नई कार की कीमतों का खुलासा करेगी. हालांकि एमजी कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है. यह कार सीधे तौर पर टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा टिएगो ई आदि इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी.