दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने वालों पर नकेल कसेगा नेटफ्लिक्स, इस नए फीचर से निकाला भुगतान करने का नया तरीका 

नेटफ्लिक्स यूजर्स अपने दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं जिससे कंपनी को काफी नुकसान होता है. अब इसी को रोकने के लिए नेटफ्लिक्स ने अलग तरीका निकाला है. कंपनी ने ऐड अ होम फीचर शुरू करने की योजना बनाई है.

NETFLIX
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • ऐड अ होम फीचर शुरू करने की है योजना 
  • कंपनी पहले ही दे चुकी है संकेत 

नेटफ्लिक्स ने फ्री में पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए नया तरीका निकाल लिया है. कंपनी ने हाल ही में चिली, कोस्टा रिका और पेरू में रहने वाले यूज़र्स के लिए "ऐड न्यू मेंबर” का ऑप्शन लॉन्च किया है. इस  फीचर के बाद आपके घर के बाहर के लोगों को आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा. 

हालांकि, भारत में अभी तक इस फीचर जो जोड़ा नहीं गया है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अब कुछ और क्षेत्रों में इसी तरह का एक और फीचर "ऐड अ होम” शुरू करने की योजना बनाई है. 

ऐड अ होम फीचर शुरू करने की है योजना 

बताते चलें कि नेटफ्लिक्स अर्जेंटीना, Dominican Republic, अल सल्वाडोर (El Salvador), ग्वाटेमाला (Guatemala) और होंडुरस (Honduras) जैसे देशों में नया फीचर "ऐड अ होम” की टेस्टिंग शुरू करने वाला है. 

हालांकि, नेटफ्लिक्स ने अभी तक भारत में यूज़र्स से पेमेंट लेने या अपने घरों के बाहर पासवर्ड शेयर करने के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है. लेकिन, चूंकि यह एक कंपनी-व्यापी योजना है, इसीलिए माना जा रहा है कि ऐसे अलग से पैसे लेने वाला फीचर बाकि दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. 

कंपनी पहले ही दे चुकी है संकेत 

गौरतलब है कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था कि वह साल के आखिर तक सभी यूज़र्स से अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट के पासवर्ड को शेयर करने के लिए अलग से शुल्क लेना शुरू करेगी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय में ऐड अ होम फीचर सभी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. 
 


 
 
 

Read more!

RECOMMENDED