Netflix ने लॉन्च किया डबल थम्स वाला नया फीचर, आसानी से ढूंढ पाएंगे अपनी पसंद का कंटेंट     

नेटफ्लिक्स के इस नए फीचर के अनुसार एक थम्स डाउन का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को पसंद नहीं है, एक थम्स अप का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को पसंद आ रहा है, वहीं डबल थम्स अप का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

Netflix
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

नेटफ्लिक्स पर क्या देखें और क्या न देखें इसे अब और भी आसान  बना दिया गया है.  इसके लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने रेटिंग सिस्टम में एक छोटा सा बदलाव लेकर आया है. इसमें अब आपको थम्स अप और डबल थम्स अप का फीचर दिया जाएगा.  इसकी मदद से अब यूज़र्स आसानी से किसी  फिल्म या सीरीज की पॉप्युलैरिटी का पता लगा पाएंगे. दरअसल, कुछ साल पहले स्टार रेटिंग सिस्टम को खत्म करके एक नॉर्मल थम्स अप और थम्स डाउन में बदल दिया गया था, लेकिन अब इसमें आपको नया डबल थम्स अप दिया जा रहा है.

नेटफ्लिक्स के इस नए फीचर के अनुसार एक थम्स डाउन का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को पसंद नहीं है, एक थम्स अप का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को पसंद आ रहा है, वहीं डबल थम्स अप का मतलब है कि कंटेंट ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

क्या किया ये नया फीचर लॉन्च?

दरअसल, ऑडियंस के फीडबैक नेटफ्लिक्स को उनके लिए उनके पसंद या न पसंद के कंटेंट को तैयार करने में मदद करते हैं. नेटफ्लिक्स में प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्टर क्रिस्टीन डोग-कार्डेट कहते हैं, "हमारे अभी के थम्स अप और थम्स डाउन बटन आपके लिए हमें यह बताने का एक अच्छा तरीका है कि आप किसी भी सीरीज या फिल्म के बारे में कैसा महसूस करते हैं, और बदले में हम आपके लिए एक ऐसी प्रोफाइल तैयार कर पाते हैं जो आपकी चॉइस की हो. हालांकि, हमने ये देखा है कि फीलिंग्स एक नार्मल लाइक और डिसलाइक से परे जा सकती हैं. इसी लिए हमने इस नए थम्ब्स अप को लॉन्च किया है.”

कैसे करता है काम?

इसके काम के बारे में बात करें तो, नॉर्मल थम्स अप और थम्स डाउन में जब आप किसी सीरीज को थम्स अप देते हैं तो आपको उसके जोनर का कंटेंट दिखाएगा, वहीं अगर हम डबल थम्स अप देते हैं तो वो और भी सिमिलर कैटेगरी को ध्यान में रखकर आपके लिए कंटेंट लाएगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिये आपने ‘मनी हाइस्ट’ को थम्स अप दिया है तो एप आपको मनी हाइस्ट जैसी सीरीज ऑप्शन में दिखाएगा, वहीं अगर आप उसे डबल थम्स अप देते हैं तो इसका मतलब है वो कंटेंट आपको बहुत जुडा पसंद और फिर नेटफ्लिक्स आपको जो सीरीज या मूवीज ऑप्शन में दिखाएगा वो उन्हीं एक्टर्स, डायरेक्टर्स या प्रोड्यूसर से जुडी होंगी.   
 
 

Read more!

RECOMMENDED