New Audi Q3 Launched: 7.3 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार, जानिए नई ऑडी क्यू3 एसयूवी के क्या हैं खास फीचर्स

New Audi Q3 Launched: ऑडी इंडिया ने नई Audi Q3 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है. नई ऑडी Q3 को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है. Audi Q3 की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

Audi India launches new Audi Q3
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • नई Audi Q3 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया
  • साल के अंत तक शुरू हो जाएगी डिलीवरी

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज नई Audi Q3 को दो वेरिएंट्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में लॉन्च किया. सेकेंड जेनरेशन Audi Q3 न सिर्फ दिखने में अधिक डायनामिक है, बल्कि स्टैंडर्ड रूप से क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 190 एचपी और 320 एनएम टार्क जेनरेट करता है. नई ऑडी क्यू3 को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है. बता दें कि नई ऑडी क्यू3 की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

डिजाइन

नई Audi Q3 के डिजाइन की बात करें तो, ये अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी दिखती है. नई Q3 फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें ऑक्टागोनल डिजाइन में सिंगल-फ्रेम ग्रिल मिलता है. इसमें वर्टिकल बार के साथ-साथ बड़े एयर इनलेट भी हैं. इसकी पतले हेडलाइट्स अंदर की ओर आते हैं.

Audi Q3 के फीचर्स

इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फोर-वे के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें लम्बर सपोर्ट और दस स्पीकर के साथ ऑडी साउंड सिस्टम मिलता है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अधिकतम सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं. 

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

ऑडी इंडिया Q3 को पांच साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज और पहले 500 ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड तौर पर तीन साल / 50,000 किमी के सर्विस पैकेज के साथ पेश कर रही है. जबकि मौजूदा ऑडी मालिकों के लिए लॉयल्टी बोनस है. ऑडी इंडिया वेबसाइट (www.audi.in) और 'माईऑडी कनेक्ट' ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बता दें कि Audi Q3 Premium Plus वैरिएंट के लिए 44.89 लाख रुपये और 2022 Audi Q3 Technology वैरिएंट के लिए 50.39 लाख रुपये की कीमत तय की गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Read more!

RECOMMENDED