अगर आप भी अपनी पहली कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. मारुती सुजुकी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है. मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा रेंज पर ऑफर के साथ वित्तीय वर्ष की शुरुआत की है. ग्राहक अब बलेनो, फ्रोंक्स और जिम्नी जैसे चुनिंदा मॉडलों पर ₹1.5 लाख तक की छूट ले सकते हैं. इन छूटों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर शामिल हैं. कार खरीदारों के लिए अपनी खरीदारी करने का ये ये बेस्ट टाइम है.
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि जगह और वेरिएंट की उपलब्धता के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है. इससे जुड़ी डिटेल्स के लिए ग्राहक अपने निकटतम डीलर तक ले सकते हैं.
मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल पर छूट
1. मारुति सुजुकी इग्निस गाड़ी पर 58,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें ₹40,000 की नकद छूट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस, और ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है. ये ऑटोमैटिक और मैनुअल गाड़ियों पर छूट दी जा रही है.
2. मारुति सुजुकी बलेनो पर ₹53,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें ₹35,000 की नकद छूट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस, और ₹3,000 की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. इसके अलावा, सीएनजी वेरिएंट ₹15,000 की नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी मिल सकती है.
3. मारुति सुजुकी सियाज ₹53,000 तक की छूट दी जा रही है. इसमें स्टिकर कीमत पर ₹25,000 की छूट, ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
4. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट के लिए ₹84,000 तक की छूट मिल रही है. इसमें ₹25,000 की नकद छूट, ₹30,000 का एक्सचेंज बोनस, और ₹3,000 तक कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है.
5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए ₹68,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें नकद छूट, एक्सेसरी किट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट फायदा मिलनेवाला है.
6. मारुति सुजुकी जिम्नी के लिए मॉडल ईयर के आधार पर अलग-अलग छूट दी जा रही है. इसमें अल्फा ट्रिम की MY2023 यूनिट पर ₹1.50 लाख की छूट दी जा रही है. वहीं MY2024 मॉडल पर भी नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मारुति सुजुकी के अप्रैल डिस्काउंट पर
मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा रेंज पर ये सभी डिस्काउंट दिए हैं. कार खरीदारों के पास बड़ी बचत करने का सुनहरा अवसर है. चाहे वह कॉम्पैक्ट और कुशल इग्निस हो या मजबूत और एडवांस जिम्नी, हर पसंद और बजट के लिए कुछ न कुछ है. हालांकि, ग्राहकों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे तेजी से अपना फैसला लें और अगर खरीदारी करनी है तो जल्द करें.