अब कुछ ही दिन बाद नया साल आ जाएगा. जिसका इंतजार सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां कर रही है. आने वाले नए साल 2022 में देश विदेश की सभी बड़ी ऑटोमाबाइल कंपनियां भारत में एक के बाद एक नई कार लॉन्च करेंगे. लॉन्च होने वाली सभी कारें हेचबैक , सिडेन और SUV सेगमेंट की है. साल 2022 में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारूती सुजुकी , किआ मोटर, स्कोडा, टोयोटा, के अलावा टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भी भारत में लॉन्च होगी.
सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें भी होंगी लॉन्च
साल 2022 में भारत में लॉन्च होने वाली पॉपुलर अपकमिंग कारों की बात करें तो टाटा मोटर्स अगले साल टाटा टिएगो सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी के साथ ही टाटा अल्ट्रोज ईवी जैसी शानदार कारें लॉन्च करने वाली है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में न्यू जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जैसी धांसू कारें ला रही हैं. मारुति सुजुकी अगले साल अपनी कार मारुति जिम्नी लॉन्च करने वाली है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 ( mahindra scorpio and xuv 700)
महिंद्रा की नई एक्सयूवी 700 और नई स्कॉर्पियो 2022 सभी एसयूवी को टक्कर देगी, क्योंकि स्कॉर्पियो का पुराना मॉडल ही भारतीय बाजार में काफी डिमांड में है. हालांकि कुछ देशों में यह पहले ही लॉन्च हो चुकी है और अपनी पहचान बना चुकी है. अब ये स्कॉर्पियो भारत में लॉन्च होने वाली है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो नए लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. माना जा रहा है कि मार्च से पहले नई स्कॉर्पियो की सेल शुरू हो जाएगी. स्कॉर्पियो 2022 मॉडल के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. वहीं, एक्सयूवी 700 की अनुमानित शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये हो सकती है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)
जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई सब एसयूवी विटारा ब्रेजा अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी की पहली एसयूवी होगी, जिसमें कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें पैडल शिफ्टर, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, 104 पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की एक एस क्रॉश को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. यह अपने पहले के मॉडल से कुछ ज्यादा लंबी है. इसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
टोयोटा हाईलुक्स (Toyota Hilux)
टोयोटा लाइफस्टाइल व्हीकल हाईलुक्स 2022 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इससे पहले कई बार इस एसयूवी को कई मौकों पर भारत में देखा गया है. जनवरी 2022 की शुरुआत में ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. टोयोटा हिलक्स आईएमवी -2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसे 2.8-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
स्कोडा कोडियक (Skoda Kodiaq)
2022 कोडिएक के डिजाइन में बदलाव किया गया है. यह पहले से और आकर्षक नजर आने वाली है. इसको बहुत ही एट्रैक्टिव लुक देने की कोशिश की गई है. स्कोडा की नई अपडेट कोडिएक 2022 अगले साल जनवरी यानी अगले महीने में लांच हो सकती है. 7 सीटर इस एसयूवी के बोनट, ग्रिल, बम्पर्स, हैडलाइट्स और पीछे की लाइट्स के डिजाइन में बदलाव कर इसे बहुत खूबसूरत लुक दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ऑडी क्यू-7 (Audi Q7)
ऑडी अपने इस मॉडल को एक बार फिर जनवरी 2022 में इसे लॉन्च कर सकती है. अब एसयूवी एक बहुत ही बेहतरीन फेसलिफ्ट और एक पेट्रोल ड्राइवट्रेन के साथ लौट रही है. एसयूवी पूरी तरह से नॉक डाउन (सीकेडी) यूनिट के तौर पर भारत में आती है. इसकी शुरूआती कीमत 75 लाख रूपए है. .
Tata Tiago and Tigor CNG
टाटा जनवरी 2022 के अंत तक टियागो और टिगोर के साथ मार्केट में कदम रखेगी. हालांकि, इसके किसी फीचर में बदलाव की उम्मीद नहीं है, सिवाए सीएनजी वाले ऑप्शन को छोड़ कर. इसकी शुरूआती कीमत 60,000 से Rs 80,000 बताई जा रही है.