New Crypto Scam: इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ का झांसा देकर लूट लिए इंजीनियर के 95 लाख रुपये, आप भी जान लें ये नया क्रिप्टो स्कैम

ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचने के लिए, व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि जब ऑनलाइन आपको कोई भी ऐसे बड़े-बड़े वादे करने वाला अजनबी मिले तो उससे दूर हो जाएं. किसी भी अजनबी से बात करते हुए सावधानी बरतें.

Crypto Scam
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • फ्रॉड का है इंस्टाग्राम कनेक्शन
  • हमेशा रखें सतर्कता

ऑनलाइन फ्रॉड लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन नए-नए स्कैम सामने आ रहे हैं. अब ये क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को भी परेशान कर रहा है. एक नए क्रिप्टो स्कैम को लेकर ज्यादातर लोग परेशान हैं. इस स्कैम के झांसे में आकर एक इंजीनियर के 95 लाख रुपये लूट लिए गए.  बेंगलुरु के एक 53 साल के इंजीनियर क्रिप्टो घोटाले का शिकार हो गए. इससे उन्हें 95 लाख रुपयों का भारी नुकसान झेलना पड़ा. ये एक तरह का क्रिप्टो स्कैम था. 

फ्रॉड का है इंस्टाग्राम कनेक्शन

शांति नगर में रहने वाले इंजीनियर की मुलाकात दो साल पहले 2021 में इंस्टाग्राम पर सोनिया शेनॉय नाम की एक लड़की से हुई थी. इस दौरान जालसाज ने खुद को एक पॉपुलर इंटरनेशनल कंपनी की बिटकॉइन एक्सपर्ट बताया. ऐसा करके उसने पहले इंजीनियर का विश्वास जीता और उनका ब्रेनवॉश किया.

फिर किए झूठे वादे 

इंजीनियर के भरोसे का फायदा उठाते हुए, घोटालेबाज ने उन्हें अच्छे रिटर्न का लालच देकर बिटकॉइन में 95 लाख रुपये का निवेश करने के लिए मना लिया. ये जाल तब और भी खतरनाक हो गया जब जुलाई 2022 में सोनिया ने इंजीनियर के लिए 2 करोड़ रुपये के मुनाफे का दावा किया. हालांकि, इस दौरान उसने टैक्स डिडक्शन के लिए 50 लाख रुपये की पेमेंट करने के लिए कहा. इतना फायदा सोचकर इंजीनियर ने बिना सोचे समझे पर्सनल लोन लेकर 50 लाख रुपये की व्यवस्था की. लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह एक फ्रॉड का शिकार हो गया है. इस दौरान फ्रौड़स्टर ने जिस मुनाफे का वादा किया था वो पूरा ही नहीं हुआ. 

हमेशा रखें सतर्कता

दरअसल, इस तरह के क्रिप्टो फ्रॉड ऑनलाइन धोखाधड़ी के पैटर्न को दिखाते हैं. इसमें घोटालेबाज आम लोगों से दोस्ती करते हैं, हाई रिटर्न का वादा करते हैं और उन्हें इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहते हैं. इस क्लासिक स्ट्रेटेजी में बड़ी रकम मांगने से पहले विश्वास बनाया जाता है और शुरुआत में छोटे पेमेंट करवाए जाते हैं. इसी को देखकर फिर उस इंसान को झांसे में लिया जाता है. 

कैसे करें खुद का बचाव?

ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचने के लिए, व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि जब ऑनलाइन आपको कोई भी ऐसे बड़े-बड़े वादे करने वाला अजनबी मिले तो उससे दूर हो जाएं. किसी भी अजनबी से बात करते हुए सावधानी बरतें. टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों पर अपरिचित व्यक्तियों से जुड़ने से बचना आपको इन घोटालों से बचा सकता है. इसके अलावा, ऑनलाइन धोखेबाजों की उभरती रणनीति के खिलाफ खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा जागरूक रहें.


 

Read more!

RECOMMENDED