Apple वॉच से कैंसर का खतरा? बैंड में मिला खतरनाक कैमिकल, दायर हुआ मुकदमा

अधिकतर लोग सुबह से लेकर रात तक स्मार्टवॉच पहने रहते हैं. इसकी वजह से पसीना के जरिए पीएफएएस कैमिकल आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. पीएफएएस कैमिकल पर्यावरण और इंसानों के शरीर में लंबे समय तक रहने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है. 

Apple Watch
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • बैंड पर मिले पीएफएएस कैमिकल
  • ​​​​​​​Apple का दावा कुछ और ही

Apple प्रोडक्ट्स हर किसी की पहली पसंद होते हैं. इन दिनों एप्पल वॉच का ट्रेंड भी बढ़ा है लेकिन हाल ही में एक लॉ सूट में दावा किया गया है कि एप्पल वॉच में इस्तेमाल किए गए बैंड की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है. इसे लेकर कैलिफोर्निया में मुकदमा भी दायर किया गया है.

मुकदमे में दावा किया गया है कि एप्पल के "ओशन," "नाइके स्पोर्ट" और रेगुलर "स्पोर्ट" वॉच बैंड में हाई लेवल के पेरफ्लूरोएल्काइल और पॉलीफ्लूरोएल्काइल कैमिकल (पीएफएएस) होते हैं, जिन्हें आमतौर पर "फॉरएवर केमिकल्स" के रूप में जाना जाता है. इन कैमिकल्स को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा जाता है. 

बैंड पर मिले पीएफएएस कैमिकल
अधिकतर लोग सुबह से लेकर रात तक स्मार्टवॉच पहने रहते हैं. इसकी वजह से पसीना के जरिए पीएफएएस कैमिकल आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. पीएफएएस कैमिकल पर्यावरण और इंसानों के शरीर में लंबे समय तक रहने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है. ये पदार्थ बर्थ डिफेक्ट, प्रोस्टेट, किडनी और टेस्टिकुलर कैंसर के साथ-साथ प्रजनन समस्याओं से जुड़े हुए हैं. अलग-अलग कंपनियों के 22 वॉच बैंड पर किए गए अध्ययन में पता चला है कि इनमें से 15 कंपनियों के बैंड में हानिकारक पीएफएएस कैमिकल थे.

Apple का दावा कुछ और ही
Apple का दावा रहा है कि उसके वॉच बैंड फ्लोरोइलास्टोमेर से बने हैं. फ्लोरोएलास्टोमेर फ्लोरीनयुक्त सिंथेटिक रबर होता है लेकिन हानिकारक पीएफएएस रसायन नहीं होते हैं. कंपनी का दावा है कि फ्लोरोएलास्टोमेर पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य मानकों को पूरा करने के लिए इसका पूरी तरह से परीक्षण किया गया है.

​​​​​​​एप्पल पर तथ्य छुपाने का आरोप
एप्पल पर किया गया ये मुकदमा सीधे तौर पर इन दावों को चुनौती देता है. इस मुकदमें में कहा गया है कि एप्पल ने इस तथ्य को छुपाया है कि उसके फ़्लोरोलेस्टोमर- बेस्ड बैंड में पीएफएएस के साथ-साथ दूसरे मैटिरियल भी शामिल हैं जो स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ावा देते हैं.

अमेरिका में हर तीसरा व्यक्ति एप्पल की वॉच पहनता है
ऐप्पल वॉच बैंड को आमतौर पर हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ये यूजर की हार्ट रेट, स्टेप्स और स्लीप पैटर्न को मापता है. इसके अलावा कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां Apple Watch की मदद से लोगों की जान बची है. अमेरिका में हर तीसरा व्यक्ति एप्पल का स्मार्ट वॉच पहनता है. दुनिया भर में बिकने वाली तीन एप्पल घड़ियों में से एक अमेरिका में बेची जाती है.

Read more!

RECOMMENDED