इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीनों के लिए गुड न्यूज....मनचाहे फीचर्स के साथ मिलेगी पसंद की गाड़ी.... ग्रेटर नोएडा एक्सपो में लॉन्च हुई नई रेंज

जी टी फोर्स एक इंडियन स्टार्टअप कंपनी है, जिसने अपने नए ईवी स्कूटर लॉन्च किए हैं. यह स्वदेशी कंपनी लो स्पीड और हाई स्पीड दोनों कैटेगरी में ही अपने कस्टमर्स के लिए स्कूटर ला रही है. लो स्पीड स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर है तो वहीं रेंज 60 किलोमीटर है. इसकी बैटरी का चार्जिंग टाइम 4 घंटे होगा.

इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं.
श्रुतिका
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • स्वदेशी कंपनी 'जी टी फोर्स' इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पूरी रेंज 
  • 'वन मोटो' की 'इलेक्टा', 'बाइका' और 'कम्यूटा' हैं काबिल-ए-तारीफ़ 

जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है, इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. ये गाड़ियां वजन में हल्की होती हैं और चलाने में आसान होती हैं. ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में शुरू हुए ईवी एक्सपो में कई नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के मॉडल लांच हुए हैं. ये सभी मॉडल अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और वैरायटी के साथ में पेश किए गए हैं.

स्वदेशी कंपनी 'जी टी फोर्स' इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पूरी रेंज 

जी टी फोर्स एक इंडियन स्टार्टअप कंपनी है, जिसने अपने नए ईवी स्कूटर लॉन्च किए हैं. यह स्वदेशी कंपनी लो स्पीड और हाई स्पीड दोनों कैटेगरी में ही अपने कस्टमर्स के लिए स्कूटर ला रही है. लो स्पीड स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर है तो वहीं रेंज 60 किलोमीटर है. इसकी बैटरी का चार्जिंग टाइम 4 घंटे होगा. हाई स्पीड मोटर की स्पीड 60 किलोमीटर है वही रेंज 120-150 किलोमीटर है. साथ ही कंपनी ने एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मॉडल भी रखा है. अगले साल फरवरी तक इसके बाजार में आने की उम्मीद लगाई जा रही है.'

'वन मोटो' की 'इलेक्टा', 'बाइका' और 'कम्यूटा' हैं काबिल-ए-तारीफ़ 

वन मोटो एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन  तीनों के नाम इलेक्टा, बाइका और कम्यूटा हैं. तीनों में ब्लूटूथ दिया गया है जिससे आप गाने सुन सकते हैं. तीनों हाई स्पीड स्कूटर है. 

कम्यूटा का प्राइस 1 लाख 30 हजार के आस पास रखा गया है. इसकी स्पीड 75 किलोमीटर और रेंज 100 किलोमीटर है. 

बाइका काफी स्टाइलिश मॉडल है,  जिसकी स्पीड 105 किलोमीटर और रेंज 180 किलोमीटर रखी गई है. इसकी कीमत  1,80,000 के आसपास है. 

इलेक्टा स्कूटर सबसे ज्यादा स्टाइलिश है. यह कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है और इसकी  कीमत दो लाख के आसपास है. तीनों में ही रिमूवेबल बैट्री है, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी है और  रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम है.  इसके अंदर पैरेंटिंग कंट्रोल भी दिया गया है. इन स्कूटर में आपको यह भी पता चलेगा कि आपने कितना प्रदूषण होने से रोका है. 

 

Read more!

RECOMMENDED