Nothing Phone 1 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए धांसू फीचर्स वाले इस फोन के बारे में सब कुछ

Nothing Phone 1 भारत में लॉन्च हो गया है. लोगों के बीच इस फोन को लेकर काफी चर्चा है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि इस स्मार्टफोन में फीचर्स क्या हैं और कहां से और कितनी कीमत में यह फोन मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं.

Nothing Phone 1
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • ब्लैक और व्हाइट कलर में होगा उपलब्ध
  • फोन की शुरुआती कीमत है 32,999

जिस स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे उसे Nothing ने लॉन्च कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Nothing Phone 1 की. Nothing ब्रांड का यह पहला फोन है जो लॉन्च  होने से पहले ही स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. इसके पीछे की वजह है फोन का बेहतरीन लुक और कमाल के फीचर्स. तो चलिए आपको लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि फोन में फीचर्स क्या हैं, इसकी कीमत क्या रहने वाली है और कहां से आप इसे खरीद सकते हैं. 

Nothing Phone 1 के फीचर्स

Nothing Phone 1 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिस्प्ले की. इस फोन में आपको 6.55-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. जो कि 60hz से 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन को अतिरिक्त सुरक्षा देने लिए फ्रंट और बैक में HDR10+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. अगर बात प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की करें तो Nothing Phone 1 को Qualcomm Snapdragon 778+ SoC से लैस किया गया है और यह फोन Android 12  पर Nothing Os पर काम करता है. यह फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही यह फोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. 

अब बात फोन के कैमरा की. आपको इस फोन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. एक कैमरा Sony IMX766 50-मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है जो कि Samsung JN1 सेंसर के साथ आता है. अगर बात फ्रंट कैमरा की करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है. यह फोन दो कलर ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा.

Nothing Phone 1 की कीमत

यह फोन तीन वेरिएंट में आता है. अगर बात 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 32,999 रुपए रहने वाली है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपए रहेगी. ब्रांड के टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 38,999 रुपए रहने वाली है. 

कहां से और कब से कर सकते हैं ऑर्डर

Nothing Phone 1 को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. बता दें कि 21 जुलाई को शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत होगी. हालांकि कंपनी ने ऑफलाइन में यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी है. 

मिलेगा ये ऑफर

अगर आप फ्लिपकार्ट से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके साथ ही उन लोगों को खास छूट दिया जाएगा जिन्होंने फोन के लिए प्री-ऑर्डर किया था. उन्हें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 31,999 रुपए, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 34,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 37,999 रुपए देने होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED