अब दोस्तों यारों के साथ नहीं शेयर कर पाएंगे नेटफ्लिक्स का पासवर्ड, देने होंगे एक्सट्रा पैसे

नेटफ्लिक्स ने अब अकाउंट शेयरिंग पर एक्स्ट्रा फीस चार्ज करने का फैसला किया है. नेटफ्लिक्स 2023 तक यूजर्स को अकाउंट शेयरिंग पर एक्स्ट्रा फीस देना होगी. अगर वो ऐसा नहीं करना चाहते तो उसके लिए उनके पास विकल्प होगा.

नेटफ्लिक्स
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • एक्स्ट्रा चार्ज करेगा नेटफ्लिक्स
  • 2023 से देनी होगी एक्स्ट्रा फीस

हम में से कई लोग अक्सर ही कई लोग नेटफ्लिक्स का पासवर्ड अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं. दोस्तों के ग्रुप में कोई एक ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेता है, और सारे दोस्त उसी में से पासवर्ड शेयर कर लेते हैं. भले ही वो सब्सक्रिप्शन सिंगल विंडो का हो. लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. अब पासवर्ड शेयर करने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. दरअसल नेटफ्लिक्स का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग के कारण उनको राजस्व के मामले में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही इसके सब्सक्रिप्शन काउंट में भी कमी आई है.

एक्स्ट्रा चार्ज करेगा नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि पासवर्ड शेयर करना इसकी धीमी ग्रोथ के कारणों में से एक है. अब नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को तिमाही अर्निंग कॉल के दौरान घोषणा की कि वह 2023 से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने वाले उपयोगकर्ताओं से अतिरिक्त शुल्क वसूल करेगी.

2023 से देनी होगी एक्स्ट्रा फीस
मंगलवार को नेटफ्लिक्स की क्वार्टर्ली रिपोर्ट जारी हुई. रिपोर्ट जारी करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने कहा कि 'फाइनली, हमने अकाउंट शेयरिंग करने वाले यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज करने का फैसला किया है. 2023 की शुरुआत से ही बड़े लेवल पर इन यूजर्स से एक्स्ट्रा फीस ली जाएगी.'

कितने का होगा नया प्लान
हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह खुलासा नहीं किया है कि उपयोगकर्ताओं से अपने पासवर्ड साझा करने के लिए कितना शुल्क लिया जाएगा, कथित तौर पर यह उम्मीद की जाती है कि कीमत कहीं $ 3 से $ 4 (करीब 249 से 332 रुपए) के बीच होगी. दिलचस्प बात यह है कि नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ता जो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना चाहते हैं, वे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के नए माइग्रेशन टूल का उपयोग कर सकते हैं जो उन्हें अपने प्रोफाइल को स्थानांतरित करने में मदद करेगा.

फ्यूचर है ओटीटी
नेटफ्लिक्स के एक ऑफिसर ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फ्यूचर ही OTT प्लेटफॉर्म हैं. जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मालिक अपने प्रोडक्ट को ग्रो करने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. इस वक्त उन्हें प्रॉफिट नहीं मिल रहा है. लेकिन फ्यूचर में इस पर बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलने वाला है.

 

Read more!

RECOMMENDED