पर्सनल कंप्यूटर एडवांस से अब खरीद सकेंगे iPad भी, इसके तहत सरकारी कर्मचारी को मिलते हैं 50 हजार रुपये

पर्सनल कंप्यूटर एडवांस के तहत सरकारी कर्मचारी को 50,000 रुपये मिलते हैं. अब इस राशि से आप iPad भी खरीद सकेंगे. बता दें, अपनी सर्विस के दौरान कर्मचारी केवल 5 बार पर्सनल कंप्यूटर एडवांस की मांग कर सकते हैं.

iPad
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • विभाग से मांगा था स्पष्टीकरण 
  • 2016 में किया था नियमों में संशोधन 

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है! अब वे अपने कंप्यूटर एडवांस से अपने लिए आईपैड खरीद सकते हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure, Finance Ministry) ने दी है. इसमें कहा गया है कि सरकारी कमचारियों को जो कंप्यूटर खरीदने के लिए अलाउंस दिया जाता है उससे वे अपने लिए आईपैड खरीद सकते हैं. 

विभाग से मांगा था स्पष्टीकरण 

आपको बताते चलें, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने कहा कि हाल ही में उनसे सरकारी कमर्चारियों ने इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. इसमें पूछा गया था कि का क्या iPad भी पर्सनल कंप्यूटर खरीदने के लिए जो पैसा मिलता है उसमें ही खरीदा जा सकता है? इसी का जवाब देते हुए विभाग ने कहा है, “यह निर्णय लिया गया है कि एक अधिकारी शर्तों के अधीन कंप्यूटर एडवांस का फायदा उठाकर आईपैड भी खरीद सकता है."

2016 में किया था नियमों में संशोधन 

गौरतलब है कि व्यय विभाग ने अक्टूबर 2016 में कंप्यूटर एडवांस के नियमों में संशोधन किया था.  जिसके अनुसार सभी सरकारी कर्मचारियों को पर्सनल कंप्यूटर एडवांस के लिए 50,000 रुपये या पर्सनल कंप्यूटर की वास्तविक कीमत दिए जाने की बात कही गई थी.


 

Read more!

RECOMMENDED