आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री ने तकनीक की दुनिया को बदलकर रख दिया है. लोग कई कामों के लिए एआई की मदद ले रहे हैं. बात जब लैंग्वेज बेस्ड एआई मॉडल की आती है तो ओपनएआई का चैटजीपीटी (OpenAI ChatGPT) कइयों की पहली पसंद के रूप में उभरता है. एक स्टडी में पाया गया कि चैटजीपीटी जनरेटिव एआई बाजार पर छाया हुआ है. इस स्टडी में शामिल किए गए 40 जनरेटिव एआई टूल्स में से कुल वेब ट्रैफिक का 82.5% हिस्सा चैटजीपीटी का है.
अब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला एआई मॉडल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप पर भी आ गया है. ओपनएआई की नई पेशकश के तहत आप व्हॉट्सऐप पर भी चैटजीपीटी को इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, आप चैटजीपीटी को कॉल भी कर सकते हैं. यह एआई मॉडल आपके मैसेजिंग ऐप पर कैसे आएगा, आइए डालते हैं नजर.
व्हाट्सऐप पर कैसे यूज करें चैटजीपीटी?
ओपनएआई ने अपने '12 डेज़ ऑफ ओपनएआई' (12 Days of OpenAI) कार्यक्रम के दौरान इस नए अपडेट की घोषणा की. चैटजीपीटी को व्हॉट्सऐप पर इस्तेमाल करने के लिए आपको ये आसान कदम उठाने हैं.
पहला कदम : सबसे पहले +1800242878 फोन नंबर को अपनी कॉन्टैक्ट बुक में सेव कर लें.
दूसरा कदम : इस नंबर को सेव करने के बाद व्हॉट्सऐप खोलें. और इसपर चैटजीपीटी के कॉन्टैक्ट को सर्च करें. आप पाएंगे कि यह नंबर व्हॉट्सऐप पर वेरिफाइड है. इस नंबर के चैटबॉ्क को खोल लें.
तीसरा कदम : अब आप चैटजीपीट को मैसेज कर सकते हैं. और इससे कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं. चैटजीपीटी आपके व्हॉट्सऐप पर भी वैसे ही काम करेगा जैसे वेबसाइट पर करता है. बस एक बात का ध्यान रखें कि व्हॉट्सऐप पर इस चैटबॉट के लिए आप फिलहाल तस्वीरें और दूसरे डॉक्युमेंट अपलोड नहीं कर सकते.
कैसे कर सकेंगे कॉलिंग का इस्तेमाल?
चैटजीपीटी को कॉल करने का फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. हालांकि अगर आप अमेरिका में रहते हैं तो चैटजीपीटी को कॉल भी कर सकते हैं. चैटजीपीटी से कॉल पर बात करने की फिलहाल एक सीमा तय है. आप इस एआई मॉडल से कुल 15 मिनट तक कॉल पर बात कर सकते हैं. ओपनएआई का कहना है कि यह नंबर टोल-फ्री है.
आप किसी भी फ़ोन से कॉल कर सकते हैं, चाहे वह लैंडलाइन हो या मोबाइल फ़ोन. यह फीचर ऐसे समय में काम आ सकता है जब आपके पास सक्रिय सेल्युलर या इंटरनेट कनेक्शन न हो. अगर आप किसी दूरदराज के इलाके में फंसे हों और आपको जानकारी की ज़रूरत हो तो चैटजीपीटी की कॉलिंग सुविधा बेहद अहम साबित हो सकती है. चैटजीपीटी से 1-800-CHATGPT फोन नंबर पर टोल-फ्री बात की जा सकती है.