UPI Lite Policy: Digital Payments करने वालों की घटेंगी मुश्किलें.. Google Pay, PhonePe और Paytm यूज करने वालों के लिए GOOD NEWS

दिवाली के UPI Lite इस्तेमाल करने वालों के लिए GOOD NEWS. RBI ने जारी किए 2 नए फीचर. तुरंत कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट. जाने क्या है खास इन फीचर के बारे में.

New Policy For UPI Lite
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • अब नहीं आएगी Payments में रुकावट
  • Auto-Recharge होगा Wallet

RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दी है. दूसरा बदलाव है कि UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा.

क्या है यूपीआई लाइट?
Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी यूपीआई प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर देते हैं. यह एक तरह का डिजिटल वॉलेट है. इसमें आप बिना पासवर्ड के छोटे पेमेंट कर सकते हैं. 

इस वॉलेट में अब तक पैसों को भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना होता है. लेकिन 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा.

ऑटो-पे बैलेंस सर्विस
यूपीआई लाइट में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक इसे लिए फीचर को ऑन करना होगा. साथ ही यूपीआई लाइट वॉलेट से लिंक हुए अकाउंट में यूजर्स को एक न्यूनतम लिमिट सेट करनी होगी. लिमिट सेट करते ही ही वॉलेट में मिनिमन बैलेंस वॉलेट में यूजर्स के अकाउंट से अपने आप टॉप-अप हो जाएगा. 

NPCI ने यूपीआई लाइट के लिए 2,000 रुपये की मैक्सिमम लिमिट सेट की है. इसके अलावा यूर्जर अपने UPI Lite वॉलेट में एक दिन में 5 बार से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED