आप भी कर रहे हैं Oneplus 10 pro का बेसब्री से इंतजार ! देख लें ये वीडियो

फेमस यूट्यूब चैनल JerryRigeverything के यूट्यूबर जेक नेल्सन (Jack Nelson)ने हाल में इस फोन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने फोन का बेंडिंग टेस्ट किया है.

Image - JerryRigeverything
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • एक मार्च को चीन में लॉन्च होगा वनप्लस 10 प्रो
  • एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉलकेनिक ब्लैक कलर में होगा लॉन्च

वनप्लस 10 प्रो (Oneplus 10 pro)को इसी साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. जल्ह ही इसके भारत सहित कई अन्य देशों में भी लॉन्च होने की उम्मीद है. यह फोन नए डिजाइन, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस और नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आया है. हालांकि, इसे लेकर एक यूट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से अब इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. Oneplus 10 pro को टिकाऊ नहीं माना जा रहा है. 

दरअसल, फेमस यूट्यूब चैनल JerryRigeverything के यूट्यूबर जेक नेल्सन ने हाल में इस फोन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. नेल्सन ने बेंडिंग टेस्ट के दौरान जब इस फोन को मोड़ने की कोशिश की तो फोन दो हिस्सों में बंट गया. आप भी नीचे दिए गए लिंक में यह वीडियो देख सकते हैं. 

फोन बंद करते ही दिखने लगीं दरारें

वीडियो में नेल्सन को पहले फोन को पीछे की ओर मोड़ते हुए देखा जा सकता है, जिससे कि वनप्लस 10 प्रो के फ्रॉस्टेड ब्लैक बैक (frosted black back)पर तुरंत दरारें दिखाई देती हैं. ये दरारें कैमरा मॉड्यूल के नीचे और ऊपर दिखाई देती हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इसके बाद भी फोन डिस्प्ले सहित काम कर रहा था. 

जब नेल्सन ने फोन को इधर-उधर घुमाया और स्क्रीन के साथ दूसरी तरफ से मोड़ने की कोशिश की, तो फोन पूरी तरह से आधा हो गया. फोन लगभग दो अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया. फोन के टॉर्च को इसके बाद भी काम करते देखा जा सकता है. नेल्सन ने इसे असाधारण बताया. उन्होंने कहा कि यह फोन टिकाऊ नहीं है.

क्या है फोन की कीमत ? 

फोन के नए मोडल का कलर एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉलकेनिक ब्लैक के साथ लॉन्च हुआ है. इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्‍शंस में लाया गया है. फोन के नए मोडल को कंपनी ने अभी केवल चीन में लॉन्च किया है. इसकी कीमत चीन में 5,799 युआन (करीब 68,419 रुपये) है. चीन में इसकी सेल 1 मार्च से शुरू होगी.  भारतीय यूजर्स भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  
ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED