OnePlus Cloud 11 Event: फरवरी 2023 में आएगा OnePlus 11 5G, लॉन्च से पहले ही लीक हुए फीचर्स

OnePlus ने क्लाउड 11 (Cloud 11) इवेंट के तारीख की घोषणा कर दी है. वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 के लॉन्च की कंपनी द्वारा पहले ही पुष्टि कर दिया गया है. वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

OnePlus 11 5G
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • वनप्लस का लॉन्चिंग इवेंट 7 फरवरी, 2023 को होगा
  • स्मार्टफोन 100W के फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है

आने वाले साल 2023 में OnePlus अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसके साथ ही OnePlus अपनी क्लाउड 11 इवेंट में Buds Pro 2 को भी लॉन्च करेगा. वनप्लस ने क्लाउड 11 (Cloud 11) इवेंट में OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च करेगा. जिसकी तारीख का भी का भी ऐलान कर दिया है. वनप्लस का लॉन्चिंग इवेंट 7 फरवरी, 2023 को होने वाला है. 

दिल्ली में होगा वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट 
लॉन्चिंग इवेंट के बारे में OnePlus ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है. जिसके मुताबिक वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 के लॉन्च की कंपनी द्वारा पहले ही पुष्टि कर दिया गया है. वहीं यह लॉन्चिंग इवेंट भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगी. 

ये हो सकते हैं फीचर्स
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस की तरफ से  OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इन दोनों के बारे में कई रूमर्स चल रही है. कथित तौर पर OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 100W के फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होगा. लीक्स के मुताबिक OnePlus 11 5G में 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. वहीं यह दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256G के साथ आ सकता है. इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि OnePlus 11 5G Android 13 पर रन करेगा, लेकिन कई रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन  Android 12 OS के साथ लॉन्च हो सकता है. इसका कैमरा Sony IMX615 के 50MP+48MP+32MP सेंसर के साथ आ सकता है. 

बात करें OnePlus Buds Pro 2 के लीक्स के बारे में तो इसके अंदर और बाहर डायनाडियो लोगो की फीचर के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इसे एक बार चार्ज करने के बाद 38 घंटे तक इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. अब वनप्लस के इन दोनों डिवाइस लॉन्च होने के बाद इसके फीचर्स के बारे में खुलकर सामने आएंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED