OnePlus का लेटेस्ट फोन OnePlus 9RT भारत में आज होगा लॉन्च, 42,999 हो सकती है कीमत

यह फोन किन रंगों में उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी भी इंटरनेट पर मुहैया करा दी गई है. OnePlus 9RT के लॉन्च इवेंट को वनप्लस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 14 जनवरी को  लगभग शाम 5 बजे स्ट्रीम किया जाएगा. 9RT के साथ OnePlus Buds Z2 वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा. दोनों डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. 

Oneplus 9RT Launching
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G और शाओमी 11T Pro से होगा मुकाबला 
  • पीछे की तरफ हैं  तीन कैमरे

OnePlus के लेटेस्ट फोन OnePlus 9RT का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हुआ. भारत में OnePlus 9RT की कीमत फोन के निर्धारित लॉन्च की तारीख 14 जनवरी से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है. इसके साथ ही यह फोन किन रंगों में उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी भी इंटरनेट पर मुहैया करा दी गई है. OnePlus 9RT के लॉन्च इवेंट को वनप्लस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 14 जनवरी को  लगभग शाम 5 बजे स्ट्रीम किया जाएगा. 9RT के साथ OnePlus Buds Z2 वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा. दोनों डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. 

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G और शाओमी 11T Pro से होगा मुकाबला 

OnePlus भारत में OnePlus 9RT को 8GB/128GB और 12GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च करेगा. टिपस्टर का सुझाव है कि बेस मॉडल की कीमत 42,999 रुपये होगी, जबकि टॉप-एंड मॉडल 46,999 रुपये में मिलेगा. 9RT ब्लैक और सिल्वर कलर में आ सकता है और यह एमेज़ॉन इंडिया की आगामी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान एमेज़ॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा  जो 17 जनवरी को शुरू होने वाली है. OnePlus 9RT का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G और शाओमी के जल्द लॉन्च होने वाले 11T Pro से होगा.

पीछे की तरफ हैं  तीन कैमरे

चीन में बिकने वाले OnePlus 9RT में 6.62-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिप से चलता है. इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. कैमरों की बात करें तो, 9RT में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जिनमें एक 50MP मुख्य, 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और दूसरा 2MP मैक्रो सेंसर है. 9RT में आगे की तरफ, 16MP का सेल्फी कैमरा है.


 

Read more!

RECOMMENDED