OnePlus 10R: भारत में लॉन्च हुआ मात्र 10 मिनट में चार्ज होने वाला यह स्मार्टफोन, जानें और क्या हैं इसके धांसू फीचर्स 

OnePlus 10R: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए  OnePlus लेकर आई है बेहद ही दमदार फोन जो शानदार फीचर्स से लैस है. कंपनी ने कहा है कि फोन फुल चार्ज होने में मात्र 10 मिनट का समय लेगी. आइए जानते हैं और क्या कुछ खास है इस फोन में.

OnePlus 10R
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • 4 मई से कर पाएंगे ऑर्डर
  • 150w supervooc का है चार्जिंग सपोर्ट

भारतीय बाजार स्मार्टफोन कंपनियों के लिए सबसे पसंदीदा बाजार है, जहां आए दिन नया फोन लॉन्च होता है. अब एक ऐसा फोन लॉन्च हुआ है जो सबसे तेज चार्जिंग सपोर्ट का दावा करती है. कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन 1 से 100 तक फुलचार्ज होने में मात्र 10 मिनट का समय लेगी. इस स्मार्टफोन में 150w supervooc का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. हम बात कर रहे हैं OnePlus 10R की. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा देने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.


ये हैं फोन के धांसू फीचर्स  

सबसे पहले बात फोन के डिस्प्ले की. इस फोन में आपको 6.7 इंच फुल एचडी + Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी. फोन में 2.5डी कर्व्ड कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है जो स्क्रीन को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है. फोन स्लो न हो और आप मल्टीटास्किंग कर सके इसलिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. बात करें बैटरी की तो OnePlus 10R 5G Endurance Edition वेरिएंट में 4500mah की बैटरी दी गई है, जो 150wsupevooc फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. कंपनी ने कहा है कि यह फोन 10 मिनट में चार्ज हो जाएगी. अब बात कर लेते हैं फोन के कैमरा की. फोन का मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 का 50 है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल GC02M1 मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. ये तो बात हो गई रियर कैमरा की. बात करें फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL S5K3P9 कैमरा दिया गया है.

ये रहेगी कीमत और यहां से खरीद पाएंगे

Oneplus 10R अगर आप खरीदना चाहते हैं तो 4 मई से अमेजन और वनप्लस के वेबसाइट से इसे खरीद पाएंगे. इसके अलावा आप रिलांयस डिजिटल और क्रोमा से भी इसे खरीद सकते हैं. यह आपको दो कलर में मिलेगा. एक Sierra Black और दूसरा Forest Green. फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. एक है Oneplus 10R 80w के वेरिएंट में, जिसमें आपको 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 38,999 रुपए है. दुसरा 150w के  वेरिएंट में, जिसमें आपको 16GB RAM + 256 GB स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 42,999 है. अगर आप Oneplus 10R 150w वाला वेरिएंट Sierra Black में लेना चाहते हैं तो आपको 43,999 रुपए देने होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED