ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8T 5G को भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक Oppo Reno 8T 5G को 3 फरवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन का प्रो वेरिएंट नहीं आने के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही इस फोन फीचर्स के कुछ लीक भी सामने आए हैं. आइये जानते हैं कि Oppo Reno 8T 5G में क्या फीचर्स रहने वाले है.
ये हो सकते हैं फीचर्स
Oppo Reno 8T 5G Android 13 ColorOS के साथ आ सकता है. जिसकी स्क्रीन 6.7 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट की सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU के साथ आ सकता है. वहीं इसके कैमरे की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है. पोर्टरेट के लिए 2MP का कैमरा के साथ आने की उम्मीद है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है. Oppo Reno 8T 4800 mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. जिसे फास्ट चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
इतनी हो सकती है कीमत
Oppo Reno 8T 5G के फीचर्स के लीक के साथ ही इसकी भारत में कितनी कीमत हो सकती है, इसका भी कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है. जिनके मुताबिक इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30 हजार से 32 हजार रुपये हो सकती है.
फोन से रिलेटेड रणबीर कपूर की वीडियो हुई थी वायरल
ओप्पो अपने इस फोन की लॉन्चिंग इंडिया में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के जरिए कर सकते हैं. दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक फैन का फोन फेंक देते हैं. जिससे उनका फैन काफी हैरान हो जाता है. लेकिन उसके तुरंत बाद रणवीर अपने फैन को एक फोन गिफ्ट करते हैं. जो कि Oppo Reno 8T 5G रहता है. रणबीर कपूर का ये वीडियो शुरू में केवल फैन का फोन फेंकने तक का वायरल हुआ था.