PayTM UPI Lite से करें तेजी से पेमेंट... पिन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे करें इस्तेमाल 

PayTM UPI Lite: पेटीएम यूपीआई लाइट से अब तेजी से पेमेंट कर सकते हैं. इस सुविधा को 9 बैंक अभी सपोर्ट करते हैं. इसकी मदद से आसाने से पेमेंट की जा सकेगी.

PayTM UPI Lite
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • PayTM UPI लाइट से करें पेमेंट
  • 9 बैंक करते हैं इस सुविधा को सपोर्ट 

यूपीआई पर हर महीने अरबों का ट्रांजेक्शन होता है. जिसकी वजह से ये कई बार हैंग भी हो जाता है. लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए और लोगों की सहूलियत के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पिछले साल सितंबर में यूपीआई लाइट पेश किया था. यूपीआई लाइट की मदद से छोटे ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे. अब PayTM ने पेमेंट करने के लिए इसे अपने प्लेटफॉर्म पर लागू कर दिया है. इसका इस्तेमाल अब सभी यूजर्स कर सकते हैं. 

क्या है PayTM UPI लाइट?

अभी तक भीम-यूपीआई NCPI तक ही सीमित था लेकिन कुछ अब इसे PayTM UPI वाले भी इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी का दावा है कि यह तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन की सुविधा देगा. PayTM ने अपने यूजर्स को यह भी आश्वासन दिया है कि UPI लाइट बिजी लेनदेन के घंटों के दौरान भी "कभी विफल नहीं होगा." बता दें, यहां फोकस छोटे पैमेंट पर होगा. यूपीआई लाइट यूजर्स को एक बार में 200 रुपये तक का ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है. ये ठीक पेटीएम वॉलेट जैसा होगा. आसान और जल्दी. 

9 बैंक करते हैं इस सुविधा को सपोर्ट 

वर्तमान में, 9 बैंक पेटीएम यूपीआई लाइट का सपोर्ट करते हैं- केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक. इतना ही नहीं बल्कि जो यूजर पहली बार साइन-अप करेंगे और इसमें 1,000 रुपये ऐड करेंगे, तो आपको 100 रुपये कैशबैक भी मिलेगा.

UPI लाइट कैसे करें सेट?

-सबसे पहले PayTM ऐप खोलें. 

-अब आपको होम पेज पर "UPI Lite: अभी सेट अप करें" ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर टैप करें. 

-उस बैंक अकाउंट को चुनें जिसे आप यूपीआई लाइट से ऐड करना चाहते हैं. "UPI लाइट सेटअप करने के लिए आगे बढ़ें" पर टैप करें. 

-अब आपसे यूपीआई लाइट में पैसा जोड़ने के लिए कहा जाएगा. आप 1 रुपये से 2000 रुपये के बीच कितने भी पैसे जोड़ सकते हैं. 

-एक बार यह हो जाने के बाद, आप पेमेंट करने के लिए तुरंत पेटीएम यूपीआई लाइट का उपयोग शुरू कर सकते हैं.

यूपीआई लाइट का उपयोग करके पेमेंट कैसे करें?

-इसके लिए सबसे पहले एक क्यूआर कोड स्कैन करें या उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसे आप पे करना चाहते हैं.

-पैसे लिखें.

-अब नीचे "पे सिक्योरिली” ऑप्शन पर टैप करें. 

-आपसे कोई यूपीआई पिन नहीं मांगा जाएगा, पेमेंट हो जाएगा. 


 

Read more!

RECOMMENDED