11 मई से नहीं कर सकेंगे लोगों की कॉल रिकॉर्ड… गूगल ने सभी एप्स पर लगाया बैन, ट्रू कॉलर पर भी नहीं मिलेगी सुविधा

इस पॉलिसी के बाद Truecaller ने भी कहा है कि अब Truecaller एप से भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी. वे अपने एप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद कर देंगे. 

Call Recording
अपूर्वा सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • अप्रैल में की थी घोषणा
  • फोन में रिकॉर्डिंग फीचर करते रहेंगे काम

अगर आप भी फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए किसी एप का इस्तेमाल करते हैं, तो 11 मई से आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. गूगल (Google) ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है, जो 11 मई 2022 से लागू हो रहा है. इसके तहत आप फोन में कॉल रिकॉर्डिग एप का यूज नहीं कर पाएंगे. गूगल ने एप डेवलपर्स के लिए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बैन करने का फैसला किया है.

अप्रैल में की थी घोषणा

दरअसल, अप्रैल में गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक, प्ले स्टोर पॉलिसी 11 मई से बदल जाएंगी. जिसके बाद, एंड्राइड यूज़र किसी भी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप से कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. गूगल ने इसका कारण अपने यूज़र्स की सिक्योरिटी को बताया है. कंपनी ने कहा है कि कॉल रिकॉर्डिंग एप्स इंस्टॉल होने के बाद कई सारी परमिशन लेते हैं, जिनका कई बार डेवलपर्स द्वारा गलत फायदा उठाया जाता है. इसलिए इन्हें बंद किया जा रहा है.

बता दें, इस पॉलिसी के बाद Truecaller ने भी कहा है कि अब Truecaller एप से भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी. वे अपने एप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद कर देंगे. 

फोन में रिकॉर्डिंग फीचर करते रहेंगे काम

हालांकि, जिन एंड्राइड फोन में पहले से कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन दिया गया है, वो काम करता रहेगा. मतलब अगर आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इनबिल्ट है, तो वो बंद नहीं होगा.   
 

 

Read more!

RECOMMENDED