खत्म हुआ इंतजार...रेडमी ने लॉन्च किया 'Redmi 10A', इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर डालें नजर

रेडमी ने भारत में Redmi 10A लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में रेडमी में कम दाम में बहुत सारे फीचर्स दिए हैं.

Redmi 10A
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • कंपनी ने लॉन्च किया Redmi 10 Power

Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Redmi ने अपना 10A और Redmi 10 Power मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने रेडमी 10 A को 'देश का स्मार्टफोन' कहा है. दरअसल इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कम दाम में बहुत सारे फीचर दिए हैं. तो चलिए आपको इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं. 

Redmi 10A की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 10A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एक 6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें  720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन है. इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर लगा है, जिसमें 4GB RAM और 64GB RAM का इंटरनल स्टोरेज है. हालांकि इसमें दिए गए माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी और 10W का स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स भी हैं.

Redmi 10A Camera
कैमरे की बात कि जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको 13MP का इमेज सेंसर मिलेगा, जो शाओमी के एआई (AI) कैमरा 5.0 सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Redmi 10A में आपको 5MP का सेंसर भी मिलेगा.

Redmi 10 Power भी हुआ लॉन्च
इस मॉडल में कंपनी ने फोन की मेमोरी पर काफी ध्यान दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB की मेमोरी दी है, जिसे आप 3GB तक बढ़ा सकते हैं. वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 680 Processor है. वहीं इसकी बैटरी 6,000mAh की है. इसका डिस्प्ले 17.04 cm का है. अब कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है.

Redmi 10A Price
अब इस स्मार्टफोन के प्राइज की बात करें, तो ये दो वेरिएंट में मिलेगा. इसका 3GB + 32GB वेरिएंट 8,499 रुपये में मिलेगा. वहीं इसका 4GB + 64 GB वेरिएंट 9,499 रुपये में मिलेगा. वहीं Redmi 10 Power भी दो वेरिएंट में मिलेगा. इसका 8 GB + 128 GB वेरिएंट 14,999 रूपए में मिलेगा. 

तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा फोन
इस फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये फोन चारकोल ब्लैक, स्लेट ग्रे और सी-ब्लू कलर में मिलेगा. 26 अप्रैल से आप इसे mi.com, Mi Home और अमेजॉन से खरीद सकते हैं. 


 

Read more!

RECOMMENDED