Redmi Note 13 Series Launch: रेडमी ने भारत में लॉन्च किए 3 स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसमें खूबियां

रेडमी ने भारत में Redmi Note 13 5G सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें Redmi Note 13 5G फोन की शुरुआती कीमत 17999 रुपए है, जबकि Redmi Note 13 Pro 5G की शुरुआती कीमत 25999 रुपए है. जबकि तीसरे स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ की शुरुआती कीमत 31999 रुपए है.

Redmi Note 13 5G series
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

रेडमी कंपनी भारत में रेडमी नोट 13 5G सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इलमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 5G Pro और Redmi Note 13 5G Pro+ शामिल है. ये तीनों स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किए गए थे. लेकिन अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च किया गया है. फोन की बिक्री 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी.

क्या है कीमत-
रेडमी कंपनी ने भारत में रेडमी नोट 13 5जी सीरीज के 3 फोन लॉन्च किए हैं. रेडमी नोट 13 5जी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19999 रुपए है. जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन का दाम 21999 रुपए है.

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 25999 रुपए है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए है. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 29999 रुपए है. इस फोन की बिक्री 10 जनवरी से होगी.

रेडमी नोट 13 5जी प्रो प्लस के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 31999 रुपए है. जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 33999 रुपए और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 35999 रुपए है.
 
Redmi Note 13 5G के फीचर्स-
रेडमी नोट 13 5G स्मार्टफोन को नए फ्यूजन पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह वेरिएंट वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है. वीगन लेदर वॉटर-प्रूफ है. रेडमी नोट 13 5G का बेस वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा.

रेडमी नोट 13 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है. फोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज AMOLED स्क्रीन है. फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Redmi Note 13 5G Pro के फीचर्स-
रेडमी नोट 15 3G प्रो का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज कर्व्ड डिस्प्ले है. इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं. रेडमी नोट 13 प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh बैटरी मिलती है.

Redmi Note 13 5G Pro Plus के फीचर्स-
रेडमी नोट 13 3जी प्रो प्ल्स सिर्फ 19 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. रेडमी नोट 13 3जी प्रो प्ल्स में डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है. इस फोन में 200 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बेस में 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम मिलेगा.

इसमें SuperPowered डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा. ये 3डी कर्व्ड AMOLED है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पहली बार रेडमी नोट सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. रेडमी नोट 13 प्रो प्ल्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED