इन 3 स्टेप्स को फॉलो कर बुक करें JioPhone Next

भारत में JioPhone Next की कीमत 6,400 रुपये रखी गयी है. ग्राहक 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ फोन खरीद सकते हैं, जिसमें 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस होगी और बाकि के पैसे EMI के तौर पर भर सकेंगे. कंपनी ने फोन के लिए कई प्लान्स ऑफर किये हैं. जिसमें Always-on plan, Large plan, XL plan और XXL plan शामिल हैं

JioPhone Next
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • अपने नजदीकी JioMart रिटेलर से खरीद सकेंगे फोन
  • कंपनी ने फोन के लिए कई प्लान्स ऑफर किये हैं

अगर आप भी दिवाली पर एक सस्ता और किफायती फोन खरीदना चाहते हैं, तो रिलायंस (Reliance) और गूगल (Google) ने मिलकर एक एंट्री लेवल बजट फोन लॉन्च किया है. ये फ़ोन है  JioPhone Next. आपको बता दें, भारत में Jio Phone Next सेल दिवाली से यानि 4 नवंबर से शुरू होगी. इसे आप अपने नजदीकी JioMart रिटेलर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि ग्राहक जियो फोन नेक्स्ट खरीद सकते हैं. 

इसके लिए आप इन तीन तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

1. निकटतम Jio Mart डिजिटल रिटेलर के पास जाकर  या

2. JioPhone Next की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, या

3. व्हाट्सएप पर 'Hi' लिखकर 7018270182 पर भेज सकते हैं

जो लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें डिवाइस उपलब्ध होने पर Jio की ओर से एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जायेगा. इसके बाद वे अपने Jio Phone Next को लेने के लिए निकटतम JioMart रिटेलर के पास जा सकते हैं.

क्या रखी गयी है कीमत?

यह फोन 7 हजार की रेंज में खरीदा जा सकता है. भारत में JioPhone Next की कीमत 6,400 रुपये रखी गयी है. ग्राहक 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ फोन खरीद सकते हैं, जिसमें  501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस होगी और बाकि के पैसे EMI के तौर पर भर सकेंगे.  

क्या हैं अलग-अलग प्लान? 

कंपनी ने फोन के लिए कई प्लान्स ऑफर किये हैं. जिसमें Always-on plan, Large plan, XL plan और XXL plan शामिल हैं. Always-on plan में ग्राहकों को 24 महीने तक 300 रुपये प्रति महीने की ईएमआई भरनी होगी या फिर 18 महीने वाली ईएमआई में आपको हर महीने 350 रुपये भरने होंगे. इस प्लान में यूज़र्स को 5GB  डाटा और 100 मिनिट्स हर महीने मिलेंगे. 

Large plan में ग्राहकों को 24 महीने के लिए 450 रुपये हर महीने देने होंगे या फिर 18 महीने तक 500 रुपये भरने होंगे. इस प्लान में हर दिन 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

इसके साथ XL plan में ग्राहकों को 24 महीने के लिए 500 रुपये प्रति महीना या फिर 18 महीने तक 550 रुपये देने होंगे.  इस प्लान में हर दिन 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. 

वहीं, XXL plan में ग्राहकों को 24 महीने के लिए 550 रुपये प्रति महीना देना होगा या फिर 18 महीने तक 600 रुपये भरने होंगे. इस वाले प्लान में हर दिन 2.5gb डाटा के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. 


 

 

Read more!

RECOMMENDED