भारत के टू व्हीलर सेक्टर में कई कंपनियां हैं. इसमें से एक रॉयल इनफील्ड कंपनी है. देश के टू व्हीलर मार्केट में 300 प्लस सीसी सेगमेंट में इस कंपनी का दबदबा है. ये कंपनी साल 2024 में नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. चलिए नए साल में इस कंपनी की लॉन्च होने वाली 4 नई बाइक के बारे में जानते हैं.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650-
रॉयल एनफील्ड कंपनी नए साल में Royal Enfield Shotgun 650 को मार्केट में उतार सकती है. कंपनी ने शॉटगन 650 मॉडल का फैक्ट्री कस्टम वाला वर्जन पिछले हफ्ते ही भारत के मार्केट में सामने रखा था. इसकी कीम सुपर मीटियर 650 से कम होगी. इसमें राउंड हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक शामिल है. इसे सिंगल सीटर से डुअल सीटर में भी बदला जा सकता है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 450-
कंपनी नए साल में Royal Enfield Hunter 450 को भी लॉन्च कर सकती है. इसे मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. इसे उन युवाओं के लिए बनाया जा रहा है, जो लंबा सफर करना पसंद करते हैं. यह बाइक पहले से मौजूद ट्रायम्फ कंपनी की स्पीड 400 का मुकाबला करेगी. ये 452 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी 4 वाल्व इंजन से लैस है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350-
नए साल में रॉयल एनफील्ड कंपनी एक और बाइक लॉन्च कर सकती है. कंपनी मार्केट में Royal Enfield Classic Bobber 350 को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये बाइक जुलाई के बाद मार्केट में आ सकती है. इसमें व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने वाली पिलियन सीट होगी. इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड एसओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650-
कंपनी Royal Enfield Scrambler 650 मॉडल को भी नए साल यानी साल 2024 में मार्केट में उतार सकती है. इस बाइक की कई बार रोड टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है. 650 सीसी इंजन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाली 5वीं मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 650 होगी. स्क्रैम्बलर 650 में स्पोक व्हील, थोड़ा लंबा ट्रैवल सस्पेंशन, डुअल रियर शॉक्स और डुअल-पर्पस टायर मिलते है.
ये भी पढ़ें: