बाइक प्रेमियों के बीच रॉयल एनफील्ड बाइक का अपना एक अलग ही जलवा है. भारत में इस बाइक को पसंद करने वाले करोड़ों लोग हैं. और इसी का नतीजा है कि कंपनी की सेल लगातार बढ़ रही है. भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी 350 सीसी के सेंगमेंट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के नाम से बाइक लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले ही बेहद ही पॉपुलर क्लासिक 350 भारत में धूम मचा रही है और अब हंटर 350 मार्केट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही टीजर के जरिए बाइक की झलक दिखा दी है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसी महीने बाइक की लॉन्चिंग है. ऐसे में लोगों में उत्सुकता है कि बाइक की कीमत क्या रहने वाली है और इस बाइक में क्या कुछ खास रहने वाला है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक का दावा
350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बाइक क्लासिक 350 भारत में काफी पॉपुलर है. लेकिन इस बाइक के लिए ग्राहकों को ऑन रोड दो लाख रुपए से ज्यादा रुपए खर्च करने होते हैं. लेकिन हंटर 350 को रॉयल एनफील्ड कंपनी की सबसे कम कीमत की बाइक का दावा किया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का सीधा टक्कर जावा 42 और होंडा सीबी 350 आरएस से होने वाला है. बता दें कि हंटर 350 की कीमत 1.5 लाख से लेकर 1.7 लाख रुपये के बीच रह सकती है.
इंजन और फीचर्स
हंटर 350 में 349cc का इंजन होगा जो कि एक सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 20bhp तक पावर और 7 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. इस बाइक में राउंड शेप हेडलैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, एलईडी टेललैंप, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, डुअल चैनल एबीएस, 300 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, ड्रम रियर ब्रेक होगा. अगर बात करें व्हील की तो 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील मिलेगा. वहीं ग्राऊंड क्लियरेंस 150 एमएम का होगा. हंटर 350 का वजन क्लासिक 350 से कम रहने वाला है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का कुल वजन 181 किलोग्राम है. वहीं बाइक की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है.
कब होगा लॉन्च
हंटर 350 को इसी हफ्ते 7 अगस्त की शाम को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: