मोतिहारी के कारीगर ने बनाई प्रेशर कुकर वाली कॉफी मशीन, बिजली की भी नहीं जरूरत... कुल इतनी आएगी लागत

मोहम्मद रोजाद्दीन ने एक ऐसी कॉफी मशीन बना दी है जो कि एक कुकर में संचालित होती है. मात्र आठ सौ से एक हजार रुपये की कीमत में आप अपना कॉफी मशीन इनसे बनवा सकते हैं. 

Pressure Cooker Coffee Machine
gnttv.com
  • मोतिहारी ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • कुल 800 रुपये में बनवा सकते हैं 
  • कुकर वाली कॉफी मशीन

बिहार के मोतिहारी के एक कारीगर ने एक ऐसी कॉफी मशीन बनाई है जो बिना बिजली के चल सकती है. साथ में काफी कम पैसे में इस कॉफी मशीन को बनवाया जा सकता है. सबसे खास बात है कि ये कॉफी आप एक प्रेशर कुकर में बनाने वाले हैं. जी हां, प्रेशर कुकर वाली कॉफी मशीन.

कहते हैं न कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखलाया है मोतिहारी के एक कारीगर मोहम्मद रोजाद्दीन ने. इन्होंने गरीबी व मुखलिशि में जीते हुए एक ऐसी मशीन बना दी है जिसकी बदौलत आज बिहार व देश के हजारों चाय व कॉफी दुकानदार कम से कम कीमत में कॉफी बेचकर अपना व अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. 

कुल 800 रुपये में बनवा सकते हैं 
हम बात कर रहे हैं मोतिहारी में मिस्कॉट मोहल्ले के रहनेवाले व मधुबन छावनी चौक के पास एक छोटी सी दुकान में लोहे का काम करके वाले मोहम्मद रोजाद्दीन की. इन्होंने एक ऐसी कॉफी मशीन बना दी है जो कि एक कुकर में संचालित होती है. मात्र आठ सौ से एक हजार रुपये की कीमत में आप अपना कॉफी मशीन इनसे बनवा सकते हैं. 

कुकर वाली कॉफी मशीन
दरअसल, जब बिहार में बिजली का बिल लगातार बढ़ रहा था और लोग पावर कट की समस्या से जूझ रहे थे, तब इन्होने इसे बनाने का सोचा. मोतिहारी के इस शख्स ने दुकानदारों की समस्या को काफी नजदीक से देखा व उनकी स्थिति का मंथन किया तो इन्होंने ठान लिया कि वे ऐसी मशीन बनाएंगे जिससे गरीब दुकानदारों की जिंदगी बदल जाए. उन्होंने कम से कम कीमत पर कॉफी मशीन बनाई. इसे एक छोटे से प्रेशर कुकर में बनाया गया. 

बनने के बाद ही रोजाद्दीन के पास ऑर्डर ही ऑर्डर आने लगे. इस मशीन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के यहां से भी इनको बुलावा आया था साथ ही इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED