राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है साइबर क्रिमिनल भी अब सक्रिय हो गए हैं. फर्जी VIP पास, प्रसाद वितरण और दर्शन करने के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगा जा रहा है. गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. राम मंदिर के नाम पर लोगों को धोखा देने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अमेजन से प्रसाद की ऑनलाइन डिलीवरी
अमेजन जैसे कई ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर के प्रसाद की पेशकश की जा रही है. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि ये प्रसाद राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हालांकि ये साइबर ठगी से ज्यादा और कुछ नहीं है. राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है. जैसे ही आप इन प्रसाद को खरीदने के लिए अपनी डिटेल डालेंगे साइबर ठग आपका अकाउंट खाली कर देंगे.
खादी ऑर्गेनिक की तरफ से फ्री प्रसाद
खादी ऑर्गेनिक की तरफ से फ्री प्रसाद का मैसेज भी खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि महज 51 रुपये डिलीवरी चार्ज देकर आफ राम मंदिर का प्रसाद अपने घर मंगवा सकते हैं. ऐसा दावा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म संदेह से भरे हुए हैं. प्रसाद वितरित करने का दावा करने वाले इंस्टाग्राम प्रोफाइल में की प्रमाणिकता भी संदेह से भरी हुई है. रामभूमि ट्रस्ट की तरफ से खादी ऑर्गेनिक को ये काम नहीं सौंपा गया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए VHP के स्पोक्स पर्सन विनोद बंसल ने कहा, हमने बार-बार सतर्क किया है और इन सभी घोटालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 22 तारीख को कोई भी प्रसाद उपलब्ध नहीं करा सकता. अमेजन जैसी साइटों को सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो हम कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे.
वॉट्सऐप पर VIP इन्वाइड स्कैम
WhatsApp पर चल रहा VIP इन्वाइड स्कैम कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के VIP एक्सेस का मैसेज आ रहा है. इस मैसेज में उन्हें APK फाइल भेजी जा रही है. ऐसी फाइल्स डाउनलोड करने की वजह से आपका फोन हैक हो सकता है औऱ आपकी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. किसी भी लिंक पर क्लिक न करने से बचें. अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें.
दान के लिए फर्जी क्यूआर कोड
साइबर ठग दान मांगने के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि ट्रस्ट की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि ऐसा कोई दान अभियान नहीं चल रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई क्यूआर कोड आए तो उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें. अगर आप दान करना चाहते हैं तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट (https://srjbtkshetra.org/) पर ही जाकर करें. इसके अलावा किसी दूसरी वेबसाइट पर दान न करें.
ऐसे रहें सावधान
अगर, आपको भी कोई SMS, वाट्सऐप मैसेज, ई-मेल के जरिए फर्जी लिंक भेजता है, तो इसे तुरंत रिपोर्ट करें. इसके अलावा अपने आस-पास लोगों को बताएं कि श्रीराम जन्मभूमि के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. इसलिए कहीं पर क्लिक करने से पहले या किसी पर भरोसा करने से पहले एक बार सोच जरूर लें. राम मंदिर से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए लोगों को आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें.
-श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट