WhatsApp Text Without Typing: व्हाट्सएप पर बिना टाइप किए भेजें मैसेज, ये रहा पूरा प्रोसेस

WhatsApp Message Without Typing: व्हाट्सएप पर आप बिना टाइपिंग किये मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल असिस्टेंट और आईफोन में सीरी की मदद लेनी होगी. चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस

Whatsapp
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • Android पर Google Assistant और iPhones पर Siri मौजूद है
  • बिना हाथ से टाइपिंग किये फोन पर सारा काम कर सकते हैं

व्हाट्सएप यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. फोन से बातचीत करने का नॉर्मल तरीका विशेष रूप से व्हाट्सएप जैसे चैट ऐप, कीबोर्ड का उपयोग करना इसमें सबकुछ बहुत आसान है. लेकिन जैसे-जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एडवांस होते जा रहे हैं वैसे-वैसे लोगों के पास और भी ऑप्शन आते जा रहे हैं. आप बिना फ़ोन को हाथ लगाए भी अपने काम कर सकते हैं. इसके लिए डिजिटल वॉयस असिस्टेंट हैं और व्हाट्सएप उन्हें सपोर्ट करता है. यह Android पर Google Assistant और iPhones पर Siri मौजूद है. जी हां, यहां तक कि आप  बिना हाथ से टाइपिंग किये फोन पर सारा काम कर सकते हैं, वो भी बस अपनी आवाज से.

चलिए जानते हैं कैसे आप बिन टाइप किए व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं. ये सुविधा Android और iOS दोनों के लिए समान है.

एंड्रॉइड पर टाइप किए बिना व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें

आपके Android फ़ोन पर, आपके पास Google Assistant है, जो आपको केवल एक वॉइस कमांड से कई काम करने में मदद करता है. यह वही फीचर है जो आपको बिना टाइप किए व्हाट्सएप मैसेज भेजने की सुविधा देता है.

-इसे  इनेबल करने के लिए अपने फ़ोन में Google ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें

- सेटिंग्स में नेविगेट करें और फिर गूगल असिस्टेंट पर टैप करें

-आप अपने फोन की स्क्रीन पर Google Assistant को बुलाने के लिए बस "ओ गूगल” भी कह सकते हैं

-अब, आपको "सेंड अ व्हाट्सएप मैसेज टू (कॉन्टैक्ट का नाम)" कहना होगा

-आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके द्वारा लिया गया नाम आपके फ़ोन के संपर्कों में फीड हो गया है

-Google Assistant अब आपसे पूछेगी कि आप क्या संदेश भेजना चाहते हैं

-अब बस अपना मैसेज बोलें और गूगल उसे पहचान लेगा 

-Google Assistant अब आपसे यह कन्फर्म करवाएगा कि आप मैसेज भेजना चाहते हैं या नहीं. अब आपको इसके लिए ‘हां’ कहना होगा. 

-बस अब आपका व्हाट्सएप मैसेज जिसे भेजना चाहते हैं वो चला जाएगा

आईफोन पर टाइप किए बिना व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें?

-ये प्रोसेस Android की तरह ही है, लेकिन Google Assistant के बजाय आपके पास ‘सीरी’ होगी 

-अपने iPhone पर, सेटिंग्स पर नेविगेट करके “हे सिरी" फीचर को नेविगेट करें, इसके बाद उस सेक्शन पर टैप करें जहां यह 'सिरी'  

-अब लंबे प्रेस के साथ सिरी को ट्रिगर करने के लिए पावर बटन को प्रोग्राम कर सकते हैं

-"हे, सिरी" कहें, और उसके बाद जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम ले और क्या मैसेज भेजना है वो कहें

-अब सिरी आपसे कहेगी कि आप इसे भेजना चाहते है या नहीं, उसे हां कर दें.
 
 

 

Read more!

RECOMMENDED