Hypersonic Missile: जल्द ही हाइपरसोनिक मिसाइल को एयरक्राफ्ट कैरियर के जरिए इस्तेमाल करेगा चीन...अब तक किसी देश के पास नहीं है ये तकनीक...जानिए इसकी खूबियां

चीन बहुत जल्द जमीन से हवा में हमला करने वाला हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल करने वाला है. अभी तक किसी भी देश के पास ये तकनीक नहीं है.

Hypersonic Missile
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • किसी अन्य देश के पास नहीं ये टेक्नोलॉजी
  • बदल जाएगा युद्ध का नजारा

चीनी सैन्य शोधकर्ताओं के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. अब हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट कैरियर के जरिए किया जा सकेगा, जैसा की चीन दावा कर रहा है.चीन काफी समय से हाइपरसोनिक हथियार बनाने का दावा करता आ रहा है. अभी इस दावे को लेकर कोई सबूत सामने नहीं आया है लेकिन चीन की हालिया कामयाबियों को देखते हुए इसे खारिज भी नहीं किया जा सकता. इस बीच जहां कई बड़े देशों के बीच हाइपरसोनिक हथियार विकसित करने की होड़ मची है, उसमें चीन सबसे आगे है.

हाल ही में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के शोधकर्ताओं का कहना है कि चीन के विमानवाहक पोत हाइपरसोनिक हथियारों का उपयोग करने में सक्षम होंगे. इसे लॉजिस्टिक्स तकनीक में एक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. इन हथियारों को विमान से लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है, वाहक के तौर पर नहीं. हेनान प्रांत के लुओयांग में चाइना एयरबोर्न मिसाइल अकादमी के शोधकर्ता जिओ जून के नेतृत्व वाली टीम के अनुसार, ये हथियार हवा या सतह पर उच्च-मूल्य के लक्ष्यों की एक विस्तृत श्रृंखला के बाद जा सकते हैं और उपग्रह-विरोधी हथियारों के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

क्या होता है Aircraft Carrier?
एयरक्राफ्ट कैरियर एक ऐसा बड़ा जहाज होता है जिसमें पूरी की पूरी दुनिया समाई होती है. यानी एक ऐसा जहाज जिसपर हेलीकॉप्टर होते हैं,  एयरक्रॉफ्ट होते हैं, फाइटर एयरक्राफ्ट होते हैं और दूसरी तमाम चीजें होती हैं जो जंग के लिए जरूरी होती हैं. यह अपने पूरे बेड़े के साथ चलता है यानी अगर एक शिप है तो उसके साथ उसके डिस्ट्रायर होंगे, उसकी दूसरी फ्लीट्स होंगी यानी पूरा एक जंगी बेड़ा जो अपने आप में चलता है. इसके साथ अंडर वॉचर सबमरीन्स भी होती हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर की शुरुआत लगभग 1911 में हुई थी. एयरक्राफ्ट कैरियर का पहला इस्तेमाल World War-1 में किया गया था. सबसे ज्यादा एयरक्राफ्ट कैरियर अमेरिका के पास हैं.
 

क्या होंगी खूबियां?
चीन के एयर-लॉन्च किए गए हाइपरसोनिक हथियारों को अभी पब्लिक में रिवील नहीं किया गया है. खबर है कि यह मिसाइल रूस की किंजल मिसाइल के समान है. यह 1,000 किमी (621 मील) की रेंज में ध्वनि की गति से 10 गुना तेज पहुंच सकती है. चीन के हाइपरसोनिक प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों का दावा है कि वे एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल बना रहे हैं, जो चलती कार को 6,174 किलोमीटर की रफ्तार से निशाना बना सकेगी. 

यह हथियार चीन के वाहक बेड़े की लड़ाकू सीमा को 2,500 किमी से अधिक तक बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि पारंपरिक मिसाइलों की तुलना में हाइपरसोनिक हथियारों को बनाए रखना या मरम्मत करना अधिक कठिन होता है वो भी खासकर समुद्र में. आज तक, विमानवाहक पोत पर हाइपरसोनिक तकनीक के इस्तेमाल की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

किसी अन्य देश के पास नहीं ये टेक्नोलॉजी
जिओ और उनके सहयोगियों ने कहा कि हाइपरसोनिक हथियारों की त्वरित मरम्मत और सेवा के लिए उनके इनोवेशन ने विमान वाहक वातावरण और अन्य चुनौतीपूर्ण युद्ध सेटिंग्स में सेना द्वारा किए गए कड़े फील्ड परीक्षण पास किए हैं. यह टेक्नोलॉजी और देशों के पास अभी उपलब्ध नहीं है. टीम ने कहा, "बड़ी संख्या में हवाई मिसाइल उपकरण जो अंतर्देशीय सैन्य ठिकानों, तटीय हवाई अड्डों और सुदूर समुद्र में विमान वाहक में व्यापक रूप से वितरित किए जाते हैं की सेवा करेगी."

शोधकर्ताओं ने बताया कि तेज गति से वातावरण में मंडराते समय हाइपरसोनिक हथियार की सतह का तापमान कई हजार डिग्री तक बढ़ सकता है. एक्सट्रीम फ्लाइट कंडीशन के दौरान, मिसाइल के कुछ महत्वपूर्ण सतह क्षेत्रों पर उन्नत सामग्री को अवशोषित या गर्मी के खिलाफ परिरक्षित किया जाता है, जबकि संचार संकेतों के माध्यम से जाने की अनुमति होती है. लेकिन हाई-टेक कोटिंग सामग्री परिवहन, भंडारण या किसी विमान में माउंटिंग के दौरान क्षति के लिए अतिसंवेदनशील थी.

बदल जाएगा युद्ध का नजारा
चीन के सामरिक जर्नल टैक्टिकल मिसाइल टेक्नोलॉजी में इस साल जनवरी में एक रिपोर्ट छपी थी जिसके मुताबिक चीन की हाइपरसोनिक परियोजना में लगभग तीन हजार वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. ये संख्या परंपरागत हथियारों के विकास के लिए कार्यरत वैज्ञानिकों से दोगुना ज्यादा है. विश्लेषकों के मुताबिक चीनी सेना यह मान कर चल रही है कि हाइपरसोनिक हथियारों से युद्ध का पूरा नजारा ही बदल जाएगा. चीन इस टेक्नोलॉजी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है.

क्या है हाइपरसोनिक मिसाइल?
हाइपरसोनिक मिसाइल एक हथियार प्रणाली है जो 5 मैक की गति या इससे अधिक की गति से उड़ान भरती है यानी ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा तेज. बैलिस्टिक मिसाइल लक्ष्य की ओर लॉन्च होने से पूर्व एक पारंपरिक रॉकेट के माध्यम से पहले वायुमंडल में जाती हैं, जबकि हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले वायु की मदद से उच्च गति इंजन या 'स्क्रैमजेट' द्वारा संचालित होती है.

 

Read more!

RECOMMENDED