जब से व्हाट्सएप मेसेजिंग एप की शुरुआत हुई Whatsapp पर मैसेज की मानों बाढ़ सी आ गई. हम और आप में से कई लोग इस बात को स्वीकार जरूर करेंगे कि व्हाट्सएप पर रोज ऐसे हजारों मैसेज आते हैं जिनका कोई यूज नहीं होता. वहीं अगर आपको न चाहते हुए किसी ऐसे ग्रुप में जोड़ दिया जाए तब तो इंफार्मेशन की सुनामी ही आ जाएगी. यहीं हाल फेसबुक मेसेंजर और टेलीग्राम का भी है. कई बार ये इंफार्मेशन ओवरलोड हो जाता है. कई जानकारी ऐसी भी होती हैं जिसकी आपको जरूरत नहीं होती और ये आपके कामकाज में बाधा डालती हैं.
कुछ ग्रुप आप नहीं छोड़ सकते
इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदार ग्रुप चैट होती हैं. इसका एक सीधा सा हल यह है कि आप वो ग्रुप चुपचाप छोड़ दे लेकिन कई बार किसी पर्सनल या प्रोफेशनल रीजन के कारण आप यूं ही ग्रुप नहीं छोड़ सकते. ऐसे में इसका एक सीधा साधा हल यही है कि आप उस चैट को बड़ी आसानी से म्यूट कर सकते हैं. तो इस तरह आपको सेकेंड-सेकेंड में आने वाले मैसेजों से छुटकारा मिल जाएगा. आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से चैट म्यूज कर सकते हैं.
व्हाट्सएप पर कैसे म्यूट करें चैट
फेसबुक मैसेंजर पर कैसे म्यूट करें चैट
टेलीग्राम पर चैट को कैसे म्यूट करें