WhatsApp Forward या फैमिली ग्रुप के Messages से परेशान हैं तो इस तरह mute करें अपनी चैट...नहीं होगी दिक्कत

इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदार ग्रुप चैट होती हैं. इसका एक सीधा सा हल यह है कि आप वो ग्रुप चुपचाप छोड़ दे लेकिन कई बार किसी पर्सनल या प्रोफेशनल रीजन के कारण आप यूं ही ग्रुप नहीं छोड़ सकते. ऐसे में इसका एक सीधा साधा हल यही है कि आप उस चैट को बड़ी आसानी से म्यूट कर सकते हैं.

Representative Image (Source: Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • WhatsApp पर है इंफार्मेशन की सुनामी
  • आसानी से म्यूट कर सकते हैं चैट

जब से व्हाट्सएप मेसेजिंग एप की शुरुआत हुई Whatsapp पर मैसेज की मानों बाढ़ सी आ गई. हम और आप में से कई लोग इस बात को स्वीकार जरूर करेंगे कि व्हाट्सएप पर रोज ऐसे हजारों मैसेज आते हैं जिनका कोई यूज नहीं होता. वहीं अगर आपको न चाहते हुए किसी ऐसे ग्रुप में जोड़ दिया जाए तब तो इंफार्मेशन की सुनामी ही आ जाएगी. यहीं हाल फेसबुक मेसेंजर और टेलीग्राम का भी है. कई बार ये इंफार्मेशन ओवरलोड हो जाता है. कई जानकारी ऐसी भी होती हैं जिसकी आपको जरूरत नहीं होती और ये आपके कामकाज में बाधा डालती हैं. 

कुछ ग्रुप आप नहीं छोड़ सकते
इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदार ग्रुप चैट होती हैं. इसका एक सीधा सा हल यह है कि आप वो ग्रुप चुपचाप छोड़ दे लेकिन कई बार किसी पर्सनल या प्रोफेशनल रीजन के कारण आप यूं ही ग्रुप नहीं छोड़ सकते. ऐसे में इसका एक सीधा साधा हल यही है कि आप उस चैट को बड़ी आसानी से म्यूट कर सकते हैं. तो इस तरह आपको सेकेंड-सेकेंड में आने वाले मैसेजों से छुटकारा मिल जाएगा. आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से चैट म्यूज कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर कैसे म्यूट करें चैट

  • अपनी चैट पर जाएं
  • जिस बातचीत को आप म्यूट करना चाहते हैं, उसे देर तक दबाकर रखें, चाहे वह सिंगल अकाउंट हो या कोई ग्रुप.
  • टॉप बार पर आपको म्यूट का आइकन दिखाई देगा, उसे दबाएं
  • पॉप अप होने वाले डायलॉग बॉक्स में, उस अवधि का चयन करें जिसके लिए आप बातचीत को म्यूट करना चाहते हैं. इसके लिए 8 घंटे, एक सप्ताह और पर्मानेंट का ऑप्शन आता है.
  • आप बातचीत को स्थायी रूप से म्यूट करना भी चुन सकते हैं. इसका कोई नोटिफिकेशन सामने वाली पार्टी को नहीं जाता है.

फेसबुक मैसेंजर पर कैसे म्यूट करें चैट

  • अपनी चैट पर जाएं
  • जिस बातचीत को आप म्यूट करना चाहते हैं, उसे देर तक दबाकर रखें.
  • पॉप अप करने वाले विकल्पों में, "म्यूट नोटिफिकेशन" चुनें.
  • पॉप अप होने वाले डायलॉग बॉक्स में, उस अवधि का चयन करें जिसके लिए आप चैट को म्यूट करना चाहते हैं और ओके का बटन दबाएं.
  • बातचीत म्यूट हो जाएगी.

टेलीग्राम पर चैट को कैसे म्यूट करें

  • अपनी चैट पर जाएं.
  • आप जिस चैट को म्यूट करना चाहते हैं, उसे देर तक दबाकर रखें.
  • टॉप बार पर आपको म्यूट आइकन दिखाई देगा. 
  • पॉप अप होने वाले डायलॉग बॉक्स में वह अवधि चुनें जिसमें आप बातचीत को म्यूट करना चाहते हैं. यदि आप इसे स्थायी रूप से म्यूट करना चाहते हैं, तो डिसेबल बटन दबाएं.
  • बातचीत म्यूट हो जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED