गुम हो गए स्मार्टफोन को खोजना हो जाएगा आसान, एप्पल की तरह एंड्रायड यूजर्स के लिए भी शानदार फीचर लाने वाला है Google

Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है. इससे स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन के बारे में अलर्ट मिल पाएगा. फाइंड माय डिवाइस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एनबिल्ड फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर पाते हैं.

Find My Device
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

गूगल ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसके बाद चोरी हुए या गुम हो गए स्मार्टफोन को खोजना आसान हो जाएगा. ये फीचर एप्पल यूजर्स को पहले से ही मिलता है. इस फीचर के आ जाने से लाखों लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. हम और आपमें से न जानें कितने लोगों का फोन चोरी हुआ होगा.. एक बार एंड्रायड फोन के खो जाने के बाद उसके मिलने की तमन्ना रखना बेकार है.

ट्रैक कर पाएंगे लोकेशन

गूगल ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं भी है तो भी उसको खोजा जा सके. iOS 15 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स खोए हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, भले ही वो स्विच ऑफ ही क्यों ना हो. अब ऐसा ही कुछ गूगल भी करने जा रहा है.

नए फीचर पर किया जा रहा काम

XDA डेवलपर के अनुसार, Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है. इससे स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन के बारे में अलर्ट मिल पाएगा. फाइंड माय डिवाइस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एनबिल्ड फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर पाते हैं. फोन चोरी होने के बाद डिवाइस को लॉक करने का काम भी यहीं से हो सकता है. फोन को फुल वॉल्यूम में रिंग करने का फीचर भी आपको फाइंड माय डिवाइस एप से मिल जाता है. 

फोन खरीदने के लिए हम काफी पैसा खर्च करते हैं. ऐसे में इनका खो जाना हमें निराश करता है, लेकिन कुछ सेटिंग ऑन करके आप अपने खोए हुए फोन को वापस पा सकते हैं. फाइंड माई डिवाइस फीचर हमेशा अपने फोन में ऑन रखें.

सबसे पहले आपको Android.com/find पर जाना होगा.

यहां आपको अपने उस गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा, जिससे आपने फोन में साइन-इन किया है. 

अब आपके खोए हुए फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा.

इसके बाद आपको गूगल मैप्स पर आपके खोए हुए फोन की लोकेशन नजर आने लगेगी. हालांकि अगर फोन स्विच ऑफ है तो लोकेशन ट्रैक कर पाना संभव नहीं है. लेकिन गूगल का लेटेस्ट अपडेट आने पर फोन ऑफ होने के बाद भी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी.
 

 

Read more!

RECOMMENDED