Mini Air Cooler से मिलेगी गर्मी में AC जैसी कूलिंग, कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल

गर्मी में वर्किंग टेबल, स्टडी टेबल और किचन में एसी जैसी हवा पाने के लिए मिनी एयर कूलर के इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं यह इतने छोटे होते है कि कैरी बैग में इन्हें रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.

mini air cooler
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • मिनी एयर कूलर से गर्मी के मौसम में AC जैसी कूलिंग
  • Small Air Cooler इतने छोटे की कैरी बैग में आ जाए

इन दिनों लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. इस गर्मी के मौसम में जबरदस्त ठंडक का अहसास कराने के लिए बाजारों में छोटे साइज वाले एयर कूलर आ चुके है. जिनसे आप कहीं भी गर्मी से निजात पा सकते हैं. इन छोटे एयर कूलर से बहुत ही कम बिजली की खपत से ठंडक का अहसास पा सकते हैं. इन्हें आप काम करते समय, पढ़ाई करते वक्त टेबल पर रखकर ठंडी हवा लें सकते हैं. वहीं यह देखने में काफी अट्रैक्टिव भी दिखते हैं. 


छोटे एयर कूलर की खासियत
यह छोटे एयर कूलर मजबूत प्लास्टिक मटेरियल से बने होते है. जिसके चलते यह इतने हल्के होते है कि इन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं. साथ ही यह एयर कूलर बैटरी से चलने वाले भी होते है. जिन्हें चार्ज कर ठंडी हवा का मजा लिया जा सकता है. इन छोटे एयर कूलर में बर्फ के क्यूब या एक बोटल पानी डालकर ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है. वहीं इनसे शानदार सुगंध आती है जो वातावरण को और भी बेहतर बना देती है. इनमें यूएसबी केबल की कनेक्टिविटी भी होती है. जिसके जरिए बैटरी से जोड़कर ठंडी हवा पा सकते हैं.


कहां-कहां कर सकते है इस्तेमाल
इन छोटे एयर कूलर्स की साइज इतनी छोटी होती है कि इन्हें आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.  वहीं यूएसबी केबल से कनेक्ट कर कार में भी ठंडी हवा ले सकते हैं. वहीं किचन में खाना बनाते समय इस्तेमाल कर ठंडी हवा का मजा लिया सकता है. इन छोटे एयर कूलर की लंबाई 12 सेमी से 25 सेमी तक होती है. जिसके चलते इन्हें बैग में रखकर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और ठंडी हवा का मजा लिया जा सकता है. ये मिनी एयर कूलर, डेस्कटॉप कूलर अमेजन, फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED