टैलेंट किसी उम्र का मोहताज नहीं होता. उम्र की बाधा प्रतिभा को रोक नहीं सकती है. रूस में भी ऐसा ही हुआ. एक 7 साल के लड़के ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सिर्फ 7 साल की उम्र में रूस की एक आईटी फर्म ने इस लड़के को नौकरी का ऑफर दिया है. हालांकि इस देश के कानून की वजह से फिलहाल ये लड़का जॉब नहीं कर सकता है. इस जॉब के लिए उसको 14 साल तक इंतजार करना पड़ेगा.
7 साल के बच्चे को जॉब का ऑफर-
रूस की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक 7 साल के बच्चे को जॉब का ऑफर दिया है. इस लड़के में कोडिंग की जबरदस्त प्रतिभा है. कंपनी ने इस बच्चे को मैनेजमेंट टीम ज्वाइन करने का ऑफर दिया है. बच्चा को ऑफर मिला है कि जैसे ही वो जॉब करने लायक उम्र का होगा, उसे ये जॉब मिलेगी.
कौन हैं 7 साल का लड़का-
इस लड़के का नाम सर्गेई है. ये रूस के सेंट पीटर्सबर्ग का रहने वाला है. ये लड़का 5 साल की उम्र से ही सॉफ्टवेयर को लेकर वीडियो बना रहा है और अपलोड कर रहा है. ये लड़का काफी पॉपुलर है. उन वीडियो को देखने के बाद इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी फर्म प्रो32 ने इस लड़के को जॉब का ऑफर दिया है. कंपनी ने उसे कॉरपोरेट ट्रेनिंग के हेड पोस्ट का ऑफर दिया है.
14 साल से पहले नहीं कर सकता जॉब-
भले ही कंपनी ने सर्गेई को जॉब का ऑफर दिया है. लेकिन अभी वो नौकरी नहीं कर सकता है. रूस में कानून है कि 14 साल की उम्र से पहले कोई भी सैलरी वाली नौकरी नहीं कर सकता है. इस लड़के की नौकरी में ये कानून रोड़ा बन गया है. हालांकि कंपनी ने ऑफर दिया है कि जब वो 14 साल का होगा, तब कंपनी ज्वाइन करे.
कितनी होगी सैलरी-
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रो32 के चीफ एग्जीक्यूटिव Igor Mandik ने बताया कि सर्गेई के माता-पिता से इस बीच सहयोग करने के तरीके खोजने के बारे में बात की है. चीफ एग्जीक्यूटिव के मुताबिक सर्गेई के पिता किरिल हैरान थे और वो बहुत खुश थे और इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सर्गेई कब कंपनी में शमिल होंगे.
सर्गेई के यूट्यूब चैनल पर 3500 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. सर्गेई पायथन और यूनिटी जैसी प्रोग्रामिंग भाषाएं सिखाते है. सर्गेई की सैलरी को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी का मानना है कि 7 साल बाद सैलरी स्ट्रक्चर में काफी बदलाव होगा. इसलिए उस समय इसके बारे में तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: