Tesla Cybertruck Car: भारतीय बिजनेसमैन ने दुबई से मंगवाई देश की पहली टेस्ला साइबरट्रक कार, जानिए इसकी खासियत, फीचर्स और कीमत

आपको बता दें कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े उद्योगपति लवजी भाई बादशाह ने टेस्ला साइबर ट्रक कार का फाउंडेशन मॉडल मंगवाया है.

Tesla Cybertruck Car
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

गुजरात में सूरत की सड़कों पर टेस्ला साइबरट्रक कार दौड़ती नजर आ रही है. यह हाईटेक कार सूरत के एक उद्योगपति ने खरीदी है और इसे दुबई से भारत लाया गया है. यह भारत में पहली टेस्ला कार है और इसका हाईटेक वर्जन है. आपको बता दें कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े उद्योगपति लवजी भाई बादशाह ने टेस्ला साइबर ट्रक कार का फाउंडेशन मॉडल मंगवाया है. इस कार को अमेरिका से खरीदकर और फिर दुबई होते हुए भारत लाया गया है. इसकी क़ीमत करीबन तीन करोड़ रुपये बताई गई है. 

साइबर ट्रक कार की विशेषताएं
इस साइबर ट्रक कार में कई विशेषताए हैं. इसमें थ्री मोटोरोला इंजन और थ्री मोटोरोला बैटरी है, जिससे यह कार 2.7 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है. कार का लुक जितना दमदार है, इसके फीचर्स भी उतने ही कमाल के हैं. यह कार फुली ऑटोमैटिक है. कार की पूरी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है. इसमें पांच लोग सवार हो सकते हैं और 3 हज़ार किलो ग्राम तक का सामान लोड किया जा सकता है. 

पूरी कार एक स्क्रीन के जरिए कंट्रोल और ऑपरेट हो सकती है. पार्किंग, ड्राइविंग मोड, मिरर एडजस्टमेंट, और ट्रक खोलने-बंद करने जैसे सभी कार्य एक ही स्क्रीन से किए जा सकते हैं. यह अमेरिका की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली और सबसे इनोवेटिव कार है.

भारत में पहली टेस्ला कार
यह साइबर ट्रक भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली पहली टेस्ला कार है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. साइबर ट्रक को 2019 में पहली बार पेश किया गया था और 2023 में इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ था. इसके बाद से ही भारत समेत दुनिया भर के देशों में टेस्ला के साइबर ट्रक की डिमांड बढ़ने लगी है. 

(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED